Ticker

6/recent/ticker-posts

ईदुज्जुहा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी नियुक्त

 


अमजद खान 

शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने ईदुज्जुहा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी, उपखंड मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की डियूटी उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत लगाई है। जिसमें श्री दिलीप पांडे अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर एवं प्रभारी सोहागपुर, जैतपुर की डियूटी उनके अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत, सुश्री प्रियांशी भंवर अनुविभागीय अधिकारी ब्यौहारी को उनके अनुविभाग क्षेत्रातंर्गत, श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सोहागपुर को उनके तहसील क्षेत्रातंर्गत, श्रीमती मीनाक्षी बंजारे तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट गोहपारू को उनके तहसील क्षेत्रातंर्गत, श्री बीआर नेताम नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोहपारू को उनके खन्नौधी क्षेत्रातंर्गत, श्री केएल पनिका  नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सोहागपुर को उनके अमरहा क्षेत्रातंर्गत, विंध्या मिश्रा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सोहागपुर को उनके सोहागपुर नं.02 क्षेत्रातंर्गत, श्री दीपक पटेल तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट जयसिंहनगर को उनके तहसील क्षेत्रातंर्गत, श्री राॅबिन जैन तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ब्यौहारी को उनके तहसील क्षेत्रातंर्गत, श्री अमित मिश्रा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ब्यौहारी को उनके बुडवा एवं पपौंध क्षेत्रातंर्गत, श्री चंद्रकुमार बटटे तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट जैतपुर को उनके तहसील क्षेत्रातंर्गत, के.एल टेकाम नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट जैतपुर को उनके चन्नौडी, केशवाही क्षेत्रातंर्गत, श्री भरत सोनी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बुढार को उनके तहसील क्षेत्रातंर्गत एवं सुश्री साक्षी गौतम नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को उनके धनपुरी एवं खैरहा क्षेत्रातंर्गत डियूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा समय-समय पर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments