चेतन गुप्ता अनुपपूर
*जिलें मे 143032 परिवारों के 578703 व्यक्तियों को दिया जा रहा लाभ*
अनूपपुर 03 अगस्त 2021/ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना जिले के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। वर्ष 2008 से संचालित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं 26 मार्च 2020 से संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना काल में जिले के बीपीएल कार्डधारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले में 306 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 20 एवं ग्रामीण क्षेत्र 286 दुकानंे संचालित हैं। शहरी क्षेत्र में लगभग 11491 परिवारों के लगभग 47926 व्यक्ति एवं ग्रामीण क्षेत्र में 131541 परिवार में 530777 व्यक्ति इस दायरे में आते है। जिले में कुल 143032 परिवारों के 578703 व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत वर्ष 2021 में माह अप्रैल, मई एवं जून तीन माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जिले के बीपीएल कार्डधारियों को माह मई एवं जून 2 माह का राशन उपलब्ध कराया गया। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ माह नवम्बर तक बीपीएल कार्डधारियों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। 07 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव में शासन द्वारा प्रदाय बैग में जिले के सभी 306 उचित मूल्य की दुकानों में समारोहपूर्वक राशन हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘‘देश में कोई भी भूखा न रहे’’ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उस सपने को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किया, जिससे प्रदेश के सभी गरीबों को राशन मुहैया हो सकें।
0 Comments