राम प्रकाश जयसवाल
बुढ़ार । सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बुढार द्वारा हरियाली महोत्सव के अंतर्गत गोपालपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की भूमि पर हरीतिमा संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से दिनांक 3 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे विविध फलदार,औषधि एवं उपयोगी पौधे रोपित किये गए जिसमे उपस्थित भाजपा पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी जी पूर्व नगर परिसद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी जी भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष दौलत मनमानी जी थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा जी महामंत्री पुष्पेंद्र ताम्रकार जी बुढार मंडल अध्यक्ष कामाख्या राय जी बुढार महामंत्री श्रीकृष्ण गुप्ता जी सांसद प्रतिनिधि मोहन सोनी जी जिला कार्यसमिति सदस्य सचिन मिश्रा जी संजय नैनानी अजय शर्मा जी राजेस्वर मिश्रा महेंद्र साहू रामप्रसाद लोधी संजू दाहिया राहुल शर्मा भूपेन्द्र मिश्रा मोहन गुप्ता जितेंद्र सिंह सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments