मोहम्मद शकील
शहडोल जिले के कोतवाली थाना मे पदस्थ बिलाल खान प्रधान आरक्षक के लिए पदोन्नत किये गये है । पुलिस विभाग में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले बिलाल खान के प्रमोशन की खबर लगते ही स्टाफ सहित उनके इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है । हाल ही में पदोन्नति की जारी की गई सूची में बिलाल खान का नाम शामिल किया गया है । पदोन्नत होने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी रतनंबर शुक्ला जी ने बिलाल खान को फीती लगाकर सुशोभित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस दौरान काफी खुशी और उत्साह का माहौल थाना परिसर में देखा गया। सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी बिलाल खान के पदोन्नत होने पर एस.आई. एम.पी अहिरवार, एस.आई नित्यानंद पांडे, ए.एस.आई. राकेश बागरी, ए.एस.आई. के. के. तिवारी, एस.आई झारिया, एस.आई गोविंद भगत, प्रधानआरक्षक निखिल श्रीवास्तव, आरक्षक अमर बागरी, आरक्षक मायाराम सहित कई मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है !
0 Comments