मिर्ज़ा अफसार बेग
उमरिया । श्री पंडित विष्णु दास मिश्रा (शिक्षक माध्यमिक शाला मोहतराई विकासखंड पाली) मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चुने गए, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला उमरिया का निर्वाचन 31/10/ 2021 को शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय उमरिया में संपन्न हुआ कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी श्री परशुराम द्विवेदी जिला शहडोल की भूमिका महत्वपूर्ण रही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर श्री विष्णु दास मिश्रा निर्वाचित घोषित हुई सचिव पद पर श्री राम भुवन शुक्ला मानपुर तथा कोषाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप द्विवेदी करकेली निर्वाचित हुए तत्पश्चात उपाध्यक्ष 6 पद एवं सह सचिव पद तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन भी साथ में किया गया ।
0 Comments