Ticker

6/recent/ticker-posts

अमलाई पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही

 


सुशील कुमार प्रजापति 

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में नशे व सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में थाना अमलाई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 26.01.22 को मुखबिर सूचना पर इ0एस0आई चौक के पास में दबिश दी गयी जहाँ तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 06 जुआडी पाये गये। दबिश दौरान फड़ से जुआड़ियान 01. सहवान खांन पिता मीरजान खांन, 02. मनोज तिवारी पिता बृंदावन तिवारी, 03. रमेश राय पिता रामबटुक राय, 04. राजू चौहान पिता के0पी0 चौहान. 05. इन्द्रर सिंह पिता जी0पी0 सिंह सभी निवासी अमलाई. 06. सनील यादव पिता भपेन्द्र यादव निवासी बकहो के संयुक्त कब्जे से जुमला रकम 2500 रूपये तथा 52 तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में उ0नि0 उपेन्द्र त्रिपाठी, स0उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह, आर0 धीरेन्द्र भदौरिया, कोमल सिंह, संतोष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments