Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर ऐसा क्या हुआ कि, मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय उपस्थित होकर प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा ज्ञापन

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल मदरसा रफी अहमद किदवई वार्ड नंबर 14 19 घर वाला मोहल्ला मैं सहायक आयुक्त रणजीत सिंह धुर्वे द्वारा जबरन ताला लगा दिए जाने के विरोध में आज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय उपस्थित होकर प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में यह आलेख किया गया है कि



माननीय शिवराज सिंह चौहान प्रदेश मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा कलेक्टर महोदय जिला शहडोल मदरसा रफी अहमद किदवई वार्ड नंबर 14/19 घरौला मोहल्ला शहडोल का ताला करवाए जाने बावत उपरोक्त मदरसा जिसमें सहायक आयुक्त रंजीत सिंह धुर्वे जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा 05/ 02/ 2022 को चैन लगाकर जबरदस्ती ताला लगा दिया गया जो नियम विरुद्ध है जिस पर मदरसा का ताला लगा हुआ है जो 40 से 50 वर्षों से अधिक संचालित होते हो गया जिसका प्रमाण है रजिस्ट्रेशन, जो 08/ 07/ 1987 को म.प्र शासन के द्वारा समिति रफी अहमद किदवई शिक्षण संस्था घरौला मोहल्ला शहडोल के नाम किया गया था 28/ 08/ 1990 को नगर पालिका के द्वारा प्रकाशकर मदरसे के नाम से लिया गया था 22/ 12/ 2012 मैं न्यायालय कलेक्टर नजूल शहडोल में लीज का प्रकरण भी चला है जिसकी नोटिस नगरपालिका को भी दिया गया है जिस पर कोई आपत्ति नहीं किया गया और ना ही मंगल भवन का जिक्र आया है मदरसे में छोटे-छोटे बच्चों को उर्दू की पढ़ाई कराई जाती है खसरा नंबर 187 बहुत बड़ा रकवा है  कई घर बने हुए हैं जो म0प्र0 शासन की भूमि है माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से गुजारिश है कि मदरसे में जो चैन लगा कर ताला लगा दिया गया है उसे खुलवा कर जांच करवाई जाए कि यह मंगल भवन इन 40 से 50 वर्षों के बीच न नजूल के रिकॉर्ड में आया ना नगर पालिका परिषद के और ना ही पूर्व में कभी ऐसी बात हुई हम सभी मुस्लिम भाइयों की तरफ से प्रदेश के मुखिया से गुजारिश है की मदरसे का ताला खुलवाने का कष्ट करें जिससे मुस्लिम भाइयों में जो आक्रोश बना हुआ है उसका समाधान हो सके ।




Post a Comment

0 Comments