Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा मंडल महामंत्री श्री कृष्ण गुप्ता ने आम जनमानस की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 


मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल । भाजपा मंडल महामंत्री श्री कृष्ण गुप्ता जी ने कल शहडोल आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आम जनमानस की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में इलाज हेतु लगभग 7 से 70 गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन होने के बावजूद भी उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है जिस कारण ग्रामीणों को प्राइवेट पैथोलॉजी में जाकर एक्स-रे कराने हेतु लगभग 300 से ₹400 अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है साथ ही ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने के कारण भी ग्रामीणों को जिला अस्पताल शहडोल जाना पड़ता है।




वहीं दूसरी तरफ ग्राम बटूरा से ग्राम खमरौद जनपद पंचायत बुढ़ार तक सड़क का डामरीकरण कराना अति आवश्यक है सड़क के डामरीकरण मांग हेतु विगत 40 वर्षों से की जा रही है परंतु आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।



अस्तु श्रीमान जी से निवेदन है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में रखी एक्सरे मशीन को चालू कराने व सप्ताह में 1 दिन ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को नियुक्त कराने की कृपा करें जिससे ग्रामीणों के इलाज हेतु सुविधा उपलब्ध हो सके इसके साथ साथ यह भी निवेदन है कि सड़क को डामरीकरण करने हेतु जनपद पंचायत बुढार को दिशा निर्देश देने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments