मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने आज कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नही की जाएगी। जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार एवं सुविधाएं प्रदान की जाए एवं मरीजों से मधुर व्यवहार किया जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें। अपर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के साथ-साथ कोरोना महामारी संक्रमण के रोकथाम के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि चिकित्सक एवं चिकित्सकीय स्टाफ समय पर अस्पताल पहुंचे तथा जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर गंभीर मरीज को तत्काल स्टेªचर आदि उपलब्ध न कराने पर सुरक्षा गार्ड एवं वार्ड व्याए को नोटिस देकर हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने चिकित्सकीय अमले की जिम्मेदारी है।
अस्पताल में डियूटी डॉक्टरों का डिस्प्लें किया जाए जिससे आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी शहरी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।


0 Comments