मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से आज दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग शहडोल द्वारा क्रेडिट कैंप महिला स्व सहायता समूह को ऋण वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिलों को सम्बोंधित किया। प्रदेश में 300 करोड रुपए का ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम साखी की कपिल स्व सहायता समूह की श्रीमती आशा राठौर दीदी से संवाद किया। संवाद के दौरान आशा राठौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2012 से आजीविका मिशन से जुड़ी हुई है उनका संयुक्त परिवार है और सबकी जिम्मेदारी उनके पति पर है, पति उनके राज मिस्त्री है तथा सेंट्रिंग का कार्य करते है इस कार्य से उनकी आमदनी काफी कम होती थी क्योंकि सेंट्रिग आदि किराया से लेते थें, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से वे आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ी और छोटी-छोटी बचत तथा समूह से ऋण प्राप्त कर और ऋण वापस कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के साथ-साथ उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी स्कूल में शिक्षा हेतु एडमिशन भी कराया है और स्वय बी.ए. पास हो गई है।
आज उनके पास 2 हजार वर्ग फिट सेंट्रिग प्लेट है, मिक्सर मशीन भी खरीद लिया है और कृषि कार्य के लिए थ्रेशर भी खरीद लिया है जिससे वे किराये पर भी चलाती है। साथ ही उनके समूह की महिलाएं अपने स्वय का रोजगार पापड़ बनाने, सेंट्रिग का कार्य व अन्य कार्य कर अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है। आज अपने मेहनत के बलबूते हुए। मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, श्रीमती वंदना वैद्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने लक्ष्मी स्व सहायता समूह खितौली के समूह के दीदियों को 1 लाख रुपए एवं किरण स्व सहायता समूह पिपरतरा के दीदियों को 3 रुपए का क्रेडिट कैंप लिंकेज ऋण वितरण किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी एनआरएलएम श्री विष्णुकांत विश्वकर्मा सहित आजीविका मिशन एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न स्व सहायता समूह की दीदियों उपस्थित थी।



0 Comments