Ticker

6/recent/ticker-posts

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिनिधि दीपांश शुक्ला ने कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 





मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल । दीपांश शुक्ला ने कॉलेज की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया कि हमारे काॅलेज को आज विगत 7 वर्ष हो चुके हैं किंतु आज भी अग्रगण्य शिक्षकों की कमी निरंतर बनी हुई है जिससे कौशल विद्या में कमी यथावत बनी हुई है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता अपूर्णीय है अतः यथाशीघ्र AICTE नार्म्स के अनुसार रिक्तियो की पूर्ति की जाए जिससे छात्रों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके 

कॉलेज के छात्र छात्राओं को विगत वर्षों से आवागमन में वृहद समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां तक कि छात्रों को कभी-कभी 9 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है अतः कम से कम 4 बसों का संचालन करके इस समस्या को निराकृत की जाए 

मैकेनिकल वा माइनिंग लैब IT एवं टेक्नीशियन की व्यवस्था कराते हुए IT लैब की क्लासेस नियमित रूप से लैब क्लास संचालित की जावे 

कंप्यूटर साइंस व सिविल ब्रांच स्थापित की जाए 

वोकेशनल ट्रेनिंग व इंडस्ट्रियल विजिट प्रत्येक सेमेस्टर में कॉलेज प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कराई जाए 

हमारे लाइब्रेरी में पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिससे छात्र व्यथित है कृप्या कर AICTE नॉर्म्स के आधार पर पुस्तकें प्रदान करने की कृपा की जावे

आदिवासी अंचल होने के कारण कैंपस प्लेसमेंट की विशेष सुविधाएं बनाई जाए जिससे आदिवासी छात्रों के साथ साथ सभी वर्गों के छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके 

माननीय मुख्यमंत्री जी से हम सभी आपके बेटे बेटियां जैसे हम सभी प्रशिक्षु छात्र आपसे निवेदन करते हैं कि इस पर त्वरित कार्यवाही कर अपने बच्चों का भविष्य संरक्षित करें।






Post a Comment

0 Comments