मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - शहडोल जिले के विकासखण्ड सोहागपुर के ग्राम मडवा निवासी मोहम्मद कासिम, पिता रहमतदीन ने अपने लगभग 1 हेक्टेयर भूमि में टमाटर सहित अन्य सब्जियों की खेती आधुनिक तरीकों को अपनाकर कर रहें। जिसमें लगभग 30 से 35 हजार रूप्ये की आय प्राप्त हो रही है। मो. कासिम आत्मनिर्भरता की ओर बढाते हुए सिंचाई संसाधन नलकूप (ड्रिप संयंत्र) के माध्यम से सब्जी के साथ-साथ अन्य कृषि के कार्य कर रहें है। मोहम्मद कासिम का कहना है कि मुझे पहले कुछ भी समझ में नही आ रहा था कि क्या करें जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सकें फिर एक दिन उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी ग्राम मडवा आये और उन्होंने सब्जी के उत्पादन हेतु नये आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जिससे फिर मैं उद्यानिकी विभाग के कार्यालय में जाकर सब्जियों के उत्पादन के फायदे तथा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आज मैं अपने 1 हेक्टेयर भूमि पर सब्जी की खेती कर उसे बाजारों में बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर ढंग से कर पा रहा हूं और मैं इसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।
0 Comments