मिर्ज़ा अफसार बेग
शहडोल - जिले के सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं, इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाएं जाएं और यह सुनिश्चित किया जाएं कि आयुष्मान कार्ड बनाने में रोजगार सहायक, सचिव व अन्य ग्रामीण मैदानी कार्यकर्ता सक्रियता से सहभागिता निभाएं। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनना अधिक शेष है, उनकी सूची के आधार पर ग्राम पंचायतों में आयुष्मान शिविर लगाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी प्रधानमंत्री किसान स्व-निधि योजना का लाभ किसानों को डिजिटल माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। शासन स्तर से इसके लिए 50 हजार रूपए नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है। जिले के संबंधित अधिकारी इसके लिए मिशन की तरह कार्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सी.पी. ग्राम पोर्टल में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग एवं जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएं। 22 फरवरी को होने वाले समाधान ऑनलाइन के संदर्भ में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित विषय का प्रतिवेदन तत्काल भिजवाएं। बैठक में कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियत्रंक को निर्देशित किया कि खाद्य, परिवहन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें । साथ ही खाद्यान्न अॅपग्रेडेशन का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएं। बैठक में कलेक्टर ने सीएम ऑनलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण अनअडेंटेंड न रहें और सभी प्रकरणों को समाधानपूर्ण निराकरण कराया जाएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 300 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने में विभागीय अधिकारी रूचि लेकर कार्य करें ।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न शासकीय तालाबों के सौदर्यीकरण के संबंध में कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों को तालाब के सौदर्यीकरण हेतु नामांकित किया गया है, वे भ्रमण कर तालाबों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ सौदर्यीकरण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिले के ऑगनबाड़ियों को जिन अधिकारियों ने गोद लिया है वे वहॉ भ्रमण कर ऑगनबाडी द्वारा प्रदान की जाने वाली पोषण आहार संदर्भित सेवाओं में निगरानी रखें तथा बच्चों एवं गर्भवती माताओं को बेहतर से बेहतर पोषण आहार के साथ-साथ आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं एवं अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराना सुनिश्चत करें।
बैठक में कलेक्टर ने 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के वैक्शीनेशन की समीक्षा करते हुए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस आशय का प्रमाण सूची सहित दें कि उक्त आयुवर्ग के सभी बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्शीनेशन किया जा चुका है। साथ ही द्वितीय डोज के लिए पात्र बच्चों का वैक्शीनेशन भी प्राथमिकता के आधार पर कराएं। 25 फरवरी को पॉलिटेक्निक ग्राउंड आयोजितं होने वाले रोजगार दिवस मेला के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को रोजगार मेला में सहयोग देने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनहितकारी योजना का लाभ समय पर हितग्राहियों को मिल सकें, यह सुनिश्चित किया जाएं। प्रसूति सहायता योजना एवं जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए संबंधित अधिकारी प्रयास करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य दूकानों में जिन अधिकारियों को ड्यूटी लगी थी वे अपना भ्रमण प्रतिवेदन क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक देना सुनिश्चित करें, ताकि पाई गई कमियों को दूर किया जा सकें। बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टर/कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की जानकारी का प्रतिवेदन आज ही भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री रमणत सिंह, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पाण्डेय, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, जी.एम. सहकारिता श्री राजेश रैकवार, डीपीसी डॉ0 मदन त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी श्री सतीष कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments