Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन सुधार नशा मुक्ति युवाक्रांति शहडोल जोन

 


सुशील कुमार प्रजापति 

शहडोल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी0सी0 सागर के द्वारा जोन अंर्तगत जिलों में नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा लगातार नशे के विरूद्व कार्यवाहीयां की जा रही है। नशे के विरूद्व जोन अंर्तगत जिलों में ऑपरेशन सुधार की घोषणा की जाकर नशा मुक्ति युवा क्रांति का श्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए थाने स्तर पर एक रणनीति तैयार की गई कि शहडोल जोन के सभी जिलों में प्रत्येक थाना प्रभारी एवं उसकी टीम कम से कम एक गांव में प्रतिमाह नशा मुक्ति का पैगाम युवाओं तक पहुँचाएगी। युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों से अवगत करायेंगें।

NDPS Act के उल्लंघन पर अधिकतम 20 वर्ष तक की सजा और दो लाख से अधिक का जुर्माना।

( नशा संबंधित अपराधों पर अंकुश के साथ-साथ अपराधों के रोकथाम की युवा क्रांति )

Post a Comment

0 Comments