मिर्जा अफसार बेग
विकास क्षेत्र में जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय- मेहताब सिंह
------
सीईओ जिला पंचायत का विदाई समारोह सम्पन्न
------
शहडोल - पुलिस उप महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर ने जिला मुख्यालय के न्यू यश पैलेस में मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह के विदाई कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आत्म संतुष्टि, कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से किया गया शासकीय कार्य सराहनीय होता है तथा बिना मन से किया गया कार्य कभी अच्छा नही होता। उन्होंने कहा कि, अच्छे भाव तथा मन से एवं सतर्क होकर शासकीय दायित्वो के निर्वहन को कार्य शैली में आत्मसात करना चाहिए जो नये आयामों तक पहुंचाने में मददगार होती है। शासन के द्वारा किये गए दायित्वों के निर्वहन हेतु स्थानांतरण को सेवा मानकर प्रसन्न मन से नये स्थान में जाकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। श्री सागर ने कहा कि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिहं ने अपनी सेवाकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है। मैं उनके उज्जल भविष्य की कामना करता हूं और जिस तरह श्री सिंह ने यहां अपनी कार्य क्षमता प्रदर्शित की है उसी तरह नवीन पदस्थापना स्थान पर भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, क्रियाशीलता एवं समन्वय के स्त्रोत हमारे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह है। उन्होंने कहा कि वे कुशाग्र्र बुद्वि के धनी है व विकास के क्षेत्र में महारत हासिल है। व्यक्ति के जाने के बाद उनकी अच्छाईयां व बुराईयो की परख होती है तथा व्यक्ति की किसी कार्य को अंजाम देने से उसकी प्रशासनिक क्षमता की परख होती है। उन्होने कहा कि, विकास के क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का जिले में अहम रोल होता है और श्री सिंह ने इसे बखूबी निभाया।
कार्यक्रम में श्री मेहताब सिंह ने कहा कि, ग्रामीण विकास क्षेत्र में जो दिशा दी गई है उसमें जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने समय-समय पर विकास के क्षेत्र में अग्रसर हेतु मेरा भरपूर सहयोग दिया जिससे जिले में ग्रामीण विकास के कार्याे को अंजाम तक पहंुचाया गया। उन्होने कहा कि हमारे कार्यालय की सभी टीमो ने अच्छा सहयोग दिया इसके लिए मैं सभी का हदय से आभारी हूं तथा शहडोल जिले में जो स्नेह, प्रेम व टीम भावना से कार्य करने का सहयोग मिला उसके लिए मैं सभी का हदय से आभार व्यक्त करता हूं।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निदेशक शर्मा, श्री पी सातपुते, राहुल सक्सेना, श्री दिवाकर मिश्रा, सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। विदाई समारोह के अवसर पर श्री मेहताब सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया।
0 Comments