सुशील कुमार प्रजापति
श्री डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन, शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस - अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशामुक्त जिला बनाये जाने हेतु हाल में “ऑपरेशन प्रहार" की घोषणा की जाकर “अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल" का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और आम जन सामान्य से समाज की इस बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किये जाने हेतु एक मोबाईल नम्बर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।
थाना कोतवाली- थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 08.02.22 को नरसरहा तालाब में आरोपी मुकेश सोंधिया उर्फ नन्हू पिता रमेश सोंधिया उम्र 31 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 एमके 3698 में लाल रंग के झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के उद्देश्य से अंडहाई तरफ जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नरसरहा तालाब के पास आरोपी मुकेश सोंधिया उर्फ नन्हू को रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के उद्येश्य से रखा पाया गया। जिससे उक्त अवैध गांजे व मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में उनि0 सुभाष दुबे, प्रआर0 बिलाल खान, महेन्द्र पाल शुक्ला, मआर0 चम्पा सिंह एवं सरस्वती सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नं 7587636166 पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं सूचनाकर्ता को उचित इनाम भी दिया जावेगा।
0 Comments