मिर्जा अफसार बेग
शहडोल । एक बार फिर सुर्खियो मे आया सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल भ्रष्टाचार पर भडके समाज के लोग मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये बताया की रफी अहमद की दवई मदरसा को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल म.प्र के द्वारा विवादित किए जाने नोटिस एवं ताला सील लगाया गया।कलेक्टर महोदय शहडोल म.प्र खसरा नंबर 1/187 रकवा 05 डिसमिल स्थित मौजा भुइबान्ध प.ह. शहडोल थाना शहडोल तहसील सोहागपुर जिला शहडोल म.प्र में संचालित रफी अहमद कीदवई मदरसा को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल म.प्र के द्वारा विवादित किए जाने बाबत उचित कार्यवाही हेतु जावेद अहमद आत्मज समीउद्दीन सिद्दीकी निवासी वार्ड नंबर 14/19 घरौला मोहल्ला शहडोल तहसील सोहागपुर थाना व जिला शहडोल म.प्र । रफी अहमद किदवई मदरसा की देखरेख एवं संचालन हेतु घरौला मोहल्ला स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा सर्वसम्मति से सदर नियुक्त किया गया है पूर्व में स्व इफ्तिखार अफरीदी सदर थे यह की रफी अहमद किदवई मदरसा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1973 के अधीन दिनांक 08 07 1987 को समितियों के रजिस्ट्रार के द्वारा क्र. 18536 मैं पंजीकृत किया गया है। मध्यप्रदेश शासन को वर्ष 1987 से रफी अहमद किदवई शिक्षण संस्था घरौला मोहल्ला शहडोल मध्य प्रदेश की जानकारी है खसरा नंबर 1/187 बहुत बड़ा रकवा है जो म.प्र राज्य नजूल विभाग की संपत्ति है तथा म.प्र राज नजूल विभाग के नियंत्रणाधीन होकर आबादी एवं उसके आनषंगिक प्रयोजनार्थ सुरक्षित भूमि है जिस पर सभी समुदाय के लोग निवास करते हैं अनुषांगिक प्रयोजनार्थ भूमि एवं भवन धारित करते हैं यह की घरौला मोहल्ला स्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से वित्तीय अंशदान कर 70 वर्ष पूर्व मदरसा बनाया गया नगर पालिका परिषद शहडोल को मदरसा की जानकारी है नगर पालिका परिषद ने मदरसा को भवन क्रमांक 135 प्रदान किया गया है व टैक्स लिया जाता है ।
मंगल भवन के नाम से कोई इंद्राज नहीं फिर क्यो हो रही कार्यवाही
खसरा नंबर 1/187 के 05 डिसमिल रकवा पर मदरसा शिक्षण संस्था का निर्माण निर्विवाद है यह की खसरा नंबर 1/187 में मदरसा के अतिरिक्त शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय घरौला शासकीय प्राथमिक विद्यालय डेवलपमेंट एरिया कांग्रेस पार्टी के कार्यालय नगर पालिका की पानी टंकी अंबेडकर भवन इत्यादि होना मध्य प्रदेश राज्य के राजस्व अभिलेख में इंद्राज है परंतु मंगल भवन के नाम से कोई इंद्राज नहीं पाया जाता है यह कि सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विभाग शहडोल म.प्र राज्य की संस्था है तथा जिसका विस्तार संपूर्ण शहडोल जिला में है एवं इस विभाग के उपयोग एवं उपभोग हेतु अर्जित शासकीय एवं अशासकीय भूमि के अभिलेखों की नसती का संधारण भी विभाग के द्वारा किया जाता है जिसके आधार पर यह विभाग अपनी भूमि एवं भवन की अभिलेखिय की जानकारी रखता है यह कि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल म.प्र को अपने स्वामित्व के भूमि या भवन के संबंध में साक्ष्य संकलन हेतु प्रथक से जांच कमेटी बनाकर एकपक्षीय तरीके से प्रार्थी द्वारा संचालित रफी अहमद किदवई मदरसा को अपने विभाग का मंगल भवन व्यक्त कर प्रार्थी से विवाद करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है क्योंकि भूमि या भवन पर हक या अधिकार का कोई भी बात सुनने का क्षेत्राधिकार इस विभाग को प्राप्त नहीं है ।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से मदरसा का संचालन बंद करने मिल रही धमकी
यह कि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल म.प्र के द्वारा अपने क्षेत्राधिकार से परे जाते हुए प्रार्थी के द्वारा संचालित मदरसा को मंगल भवन व्यक्त करने के लिए एकपक्षीय साक्ष्य संकलन करते हुए प्रार्थी को अवैधानिक नोटिस जारी किया जा कर जनजातीय कार्य विभाग का बोर्ड मदरसा मैं लटका दिया गया है तथा यह धमकी दी जा रही है कि मदरसा का संचालन बंद कर दो यह कि अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा संचालित मदरसा म.प्र राज्य के वकफ़ बोर्ड भोपाल के नियंत्रणाधीन जिले में कलेक्टर महोदय वकफ़ बोर्ड के पदेन सदस्य होते हैं परंतु वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति पर होने वाले किसी भी विवाद को सुनने का अधिकार नहीं रखते हैं सुनवाई का अधिकार वक्फ ट्रिब्यूनल को है सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के द्वारा वक्फ़ ट्रिब्यूनल म.प्र के यहां कब्जे का विवाद प्रस्तुत किए बिना प्रार्थी के द्वारा संचालित मदरसा को बंद कराने एवं उस पर कब्जा प्राप्त करने बावत गैर कानूनी गतिविधि किया जा रहा है ।
समाज के लोगों ने कलेक्टर से कि मांग
मुस्लिम समाज के लोगों ने व जावेद अहमद आत्मज समीउद्दीन सिद्दीकी निवासी वार्ड नंबर 14/19 घरोल्ला मोहल्ला शहडोल तहसील सोहागपुर ने कलेक्टर से मांग करते हुये कहा की सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल म.प्र के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किया जाये तथा मदर्सेे को
सुचारू रूप से चलाए जाने की आज्ञा प्रदान कीया जाए ।कलेक्टर मोहोदय को ज्ञापन देते उपस्थित लोग जावेद सिद्दीकी,परवेज सिद्दीकी,सकील अहमद,सोहेल खान,अरबाब अफरीदी,शरीफ खान,आबिद खान,आरिफ खान,सत्तार खान,ओवैश अशरफी,इमाम खान,अशरफ खान,सुल्तान खान,मोबिन खान,सैफ सिद्दीकी,मोशिन खान,यासीन खान,साकिर फारूकी, भय्यू खान,शारुख खान,जुनैद खान,सकलेंद खान सकील खान,जाऊल खान असलम खान, फ़ैज़ सिद्दीकी,अफरोज खान,जैफ सिद्दीकी,जीशान खान,अयान खान,नेद खान,रेहान खान,फरदीन खान तौफीक खान,शारुख राजा,साहिल खान,अरमान राजा,हामिद खान,लतीफ खान,हाफिज खान,वाजिद खान,साकिब खान,हनीफ खान,अन्य हजारों की तादात में उपस्थित लोग थे।
0 Comments