Ticker

6/recent/ticker-posts

जुआँ खेलते 04 आरोपियों को चचाई पुलिस ने धरदबोचा जप्त किये 2200/- रूपये

 


मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर । दिनांक 17/03/22 को दौरान गस्त भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर दफाई अमलाई में राकेश स्वीपर के घर के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ जुआड़ियान जुआ फड़ लगाकर तास पत्तो में रुपये पैसे का हारजीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलतेपकड़े गये आरोपी रवि चौहान उर्फ नर्वेदश्वर चौहान पिता रामजी चौहान उम्र 28 निवासी दुर्गा मंदिर कालोनी अमलाई ,श्यामकिशोर पिता कमला प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई , राजकुमार गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई ,बिरोज पिता मो.अंसार उम्र 20 वर्ष निवासी शनीचरी बाजार अमलाई का होना बताये उक्त चारों व्यक्तियों के जुआ फड़ एवं पास से कुल नगद 2200 रुपये व 52 तास के पत्ते जप्त किया गया ।

आरोपी गणों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अखिल पटेल (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल नेतृत्व व सुश्री कीर्ति बघेल एस डी ओ (पी) अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना चचाई निरीक्षक बी.एन. प्रजापति, हमराही

स्टाफ सउनि0 महिपाल प्रजापति, बालेन्द्र सिंह, प्र आर 13 विजय सिंह, प्र आर. 123 विनय त्रिपाठी, प्र आर राजेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम, चालक आर0 259 अरविन्द परमार,सैनिक दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments