Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा का अन्तर्राज्जीय गैंगस्टर अपने साथियों सहित शहडोल पुलिस की गिरफ्त में

 


मिर्जा अफसार बेग 

→ लगभग 1000 किलोमीटर दूर से आये करने चोरी

म.प्र. पासिंग फर्जी नम्बर प्लेट को बनाया था आधार

→ ब्यौहारी से शहडोल एवं शहडोल से मुरैना होते हुए दिल्ली मार्ग तक के 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज से हुआ खुलासा

» 15 दिन से अधिक दिल्ली गाजियाबाद में लगातार कार्यवाही के बाद मिली सफलता

→ चोरी गये माल से 11 लाख 86 हजार रूपये का मसरूका बरामद

> कुल जप्त मसरूका कीमती 18 लाख रूपये

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर, भापुसे, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, भापुसे द्वारा बताया गया कि, शहडोल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.02.2022 को गांधी चौक स्थित आकाश मोबाईल्स में हुई मोबाईल फोन की चोरी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गैंग के गैंगस्टर को उसके 8 साथियों सहित गाजियाबाद, दिल्ली से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा का अन्तर्राज्जीय गैंगस्टर अपने साथियों सहित शहडोल पुलिस की गिरफ्त में

→ लगभग 1000 किलोमीटर दूर से आये करने चोरी  म.प्र. पासिंग फर्जी नम्बर प्लेट को बनाया था आधार

→ ब्यौहारी से शहडोल एवं शहडोल से मुरैना होते हुए दिल्ली मार्ग तक के 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज से हुआ खुलासा

» 15 दिन से अधिक दिल्ली गाजियाबाद में लगातार कार्यवाही के बाद मिली सफलता

→ चोरी गये माल से 11 लाख 86 हजार रूपये का मसरूका बरामद

> कुल जप्त मसरूका कीमती 18 लाख रूपये

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर, भापुसे, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, भापुसे द्वारा बताया गया कि, शहडोल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.02.2022 को गांधी चौक स्थित आकाश मोबाईल्स में हुई मोबाईल फोन की चोरी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गैंग के गैंगस्टर को उसके 8 साथियों सहित गाजियाबाद, दिल्ली से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया गया है।



शहडोल के गांधी चौक स्थित आकाश मोबाईल्स की दुकान पर दिनांक 12.02.2022 की तडके 4 से 4.20 के बीच लाखों रू. के मोबाईल फोन्स की चोरी की घटना घटित होने पर थाना कोतवाली जिला शहडोल में अपराध क्रमांक 133/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य और पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता के निर्देशन में प्रकरण की पतारसी के निर्देश दिये जाकर एक विशेष विवेचना दल का गठन किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शहडोल जोन शहडोल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी.सागर भापुसे द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु रू 30,000-00 के ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी। अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में इस विशेष विवेचना दल द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज, दुकान के अन्दर के सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे शासकीय अशासकीय कैमरों के सी.सी.टी.व्ही फुटेज एकत्र किये गये जिससे परिणामतः यह पाया गया कि हुण्डई की सफेद रंग की एक्सेन्ट कार से आये अज्ञात बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सी.सी.टी.व्ही फुटेज में सफेद रंग की कार का अस्पष्ट नम्बर एम0पी0 54 दिखाई देने से उमरिया पासिंग सभी एक्सेन्ट कार के नम्बर्स को प्राप्त कर सभी का भौतिक सत्यापन किया गया किन्तु स्थिति स्पष्ट नहीं हुई।

उक्त सत्यापन उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष दल को दो भागों में विभाजित कर कार के घटना स्थल तक आने और घटना उपरांत घटना स्थल से रवाना होने के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया जाने पर पाया गया कि रात्रि को कार जयसिंहनगर से खन्नोधी, गोहपारू, अमृता हॉस्पिटल,कोनी तिराहा, बाणगंगा, जय स्तम्भ से होते हुए घटना स्थल तक पहुंचती हैं। घटना के पश्चात उक्त संदिग्ध कार जयस्तम्भ से कोनी तिराहा होते हुए मानपुर, के रास्ते में निकलती है। पुलिस टीम द्वारा लगातार मानपुर से जाने वाली सभी मार्गों में लगे शासकीय और निजी सी.सी.टी.व्ही कैमरों को चेक किये जाने पर मानपुर से बरही जाने वाले मार्ग पर सफेद रंग की एक्सेन्ट कार तेज गति से जाती दिखाई देती है जिसे लगातार उसी दिशा में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया गया है।

शहडोल के गांधी चौक स्थित आकाश मोबाईल्स की दुकान पर दिनांक 12.02.2022 की तडके 4 से 4.20 के बीच लाखों रू. के मोबाईल फोन्स की चोरी की घटना घटित होने पर थाना कोतवाली जिला शहडोल में अपराध क्रमांक 133/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य और पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता के निर्देशन में प्रकरण की पतारसी के निर्देश दिये जाकर एक विशेष विवेचना दल का गठन कियासगया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शहडोल झोन शहडोल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी.सागर भापुसे द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी  हेतु रू. 30,000-00 के ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी।

अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में इस विशेष विवेचना दल द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज, दुकान के अन्दर के सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे शासकीय अशासकीय कैमरों के सी.सी.टी.व्ही फुटेज एकत्र किये गये जिससे परिणामतः यह पाया गया कि हुण्डई की सफेद रंग की एक्सेन्ट कार से आये अज्ञात बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सी.सी.टी.व्ही फुटेज में सफेद रंग की कार का अस्पष्ट नम्बर एम0पी0 54 दिखाई देने से उमरिया पासिंग सभी एक्सेन्ट कार के नम्बर्स को प्राप्त कर सभी का भौतिक सत्यापन किया गया किन्तु स्थिति स्पष्ट नहीं हुई।

उक्त सत्यापन उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष दल को दो भागों में विभाजित कर कार के घटना स्थल तक आने और घटना उपरांत घटना स्थल से रवाना होने के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया जाने पर पाया गया कि रात्रि को कार जयसिंहनगर से खन्नोधी, गोहपारू, अमृता हॉस्पिटल,कोनी तिराहा, बाणगंगा, जय स्तम्भ से होते हुए घटना स्थल तक पहुंचती हैं। घटना के पश्चात उक्त संदिग्ध कार जयस्तम्भ से कोनी तिराहा होते हुए मानपुर, के रास्ते में निकलती है। पुलिस टीम द्वारा लगातार मानपुर से जाने वाली सभी मार्गों में लगे शासकीय और निजी सी.सी.टी.व्ही कैमरों को चेक किये जाने पर मानपुर से बरही जाने वाले मार्ग पर सफेद रंग की एक्सेन्ट कार तेज गति से जाती दिखाई देती है जिसे लगातार उसी दिशा में चेक करने पर मैहर टोल प्लाजा में उक्त सफेद रंग की एक्सेन्ट कार पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एम0पी0-04-सी0एन0-6321 ज्ञात हुआ। उक्त कार का रजिस्ट्रेशन विवरण चेक किया जाने पर यह कार मारूति की सियाज मॉडल की कार होना पाया गया जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अज्ञात शातिर बदमाशों द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना में प्रयुक्त कार में फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस टीम द्वारा लगातार प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन हुण्डई एक्सेंट कार का सही नम्बर यू0पी0 37 टी 4277 ज्ञात हुआ।संदिग्ध कार के सही नम्बर की जानकारी एकत्र होने पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर ज्ञात हुआ किउक्त वाहन कार ग्राम डबारसी जिला गाजियाबाद (उ0प्र0) के आमिल राणा नामक व्यक्ति द्वारा उपयोग की जा रही थी।इस आधार पर अग्रिम अनुसंधान तथा माल मुलजिम की पता तलाश हेतु पुनः एक विशेष टीम गाजियाबाद दिल्ली के लिए रवाना की गई।

पुलिस टीम द्वारा लगातार गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डबारसी और डासना कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1.आमिल राणा पिता इकबाल राणा उम्र 25 साल निवासी ग्राम डबारसी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उ.प्र. 2. अरमान पिता गुडडु उर्फ अतीकउर्रहमान उम्र 24 साल निवासी बुलन्दशहर,उपर कोर्ट थाना शहर कोतवाली जिला बुलन्दशहर उ.प्र. हाल मुस्तफाबाद गली नं0. 2, हाजी शमशुद्दीन का मकान, थाना मुस्तफाबाद नई दिल्ली 3. इकबाल पिता उम्र साल निवासी ग्राम डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उ.प्र. 4. दिनेश कुमार पिता विजयपाल सिंह निवासी म.न. 3 प्रेम विहार ग्राम छपरौला गौतमबुद्व नगर, जिला गाजियाबाद उ.प्र. एवं उनको मध्यप्रदेश पासिंग की फर्जी नम्बर प्लेट उपलब्ध कराने वाले आरोपी 5.जाबिर खॉन पिता फिदा हुसैन उम्र 25 साल निवासी ग्राम डबारसी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उ.प्र. एवं चोरी के मोबाईल फोन को बेचने वाले संगठित गिरोह के सदस्य 6.आमिर पिता आरीफ उम्र 28 साल निवासी गली न. 23 ब्रम्हपुरी न्यू सीलमपुर, थाना न्यू उस्मानपुर नई एवं उसके साथी 7.मोनिश पिता बसारत अली उम्र 30 साल मूल निवासी जिला अमरोहा उ.प्र. हाल गली नं. 8 वजीराबाद रामघाट, बाजी हिजडे का मकान, थाना वजीराबाद नई दिल्ली तथा 8. सलमान खांन पिता जाहिद अली उम्र 27 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपीगण आमिल राणा, अरमान, दिनेष जाटव तथा इकबाल ने बताया कि वे चारों लोग अपने एक अन्य साथी जाबिर खांन के माध्यम से एम0पी0 04 पासिंग की फर्जी नंबर प्लेट बनवा कर कहीं दूर बडी दुकान में चोरी की योजना बनाकर दिल्ली से आमिल राणा की हुण्डई एक्सेंट कार से चलकर दिनांक 11/02/22 को शहडोल पहुचे जंहा मोबाईल दुकान की रैकी की उसी दिनांक की रात में चारों आरोपी आमिल राणा, अरमान, दिनेष जाटव तथा इकबाल जैसिंहनगर में लॉज में रूके तथा 11-12 फरवरी की रात करीब 1.30 बजे उक्त चारों आरोपी कार से ही जैसिंहनगर से शहडोल के लिये निकले जंहा रास्ते में कार की नंबर प्लेट बदल कर फर्जी नंबर प्लेट एम0पी0 04 सी0एन0 6321 लगाई तथा रात करीब 3.45 बजे शहडोल पहुँच कर योजनाबद्ध तरीके से साथ लाये कटर से गांधी चौक के पास आकाष मोबाईल की दुकान के शटर के ताले काटकर दुकान से करीब 148 मोबाईल फोन तथा स्मार्ट वॉच व मोबाईल चार्जर चोरी करके ले गये। आरोपीगण के सरगना अरमान ने चोरी के अधिकांष मोबाईल फोन अपने साथी सलमान खान के साथ आमिर अंसारी निवासी ब्रम्हपुरी दिल्ली एवं मोनिष अली निवासी वजीराबाद दिल्ली को बेचना बताया। मोनिष तथा आमिर ने चोरी किये गये मोबाईलों को हारून कुरैषी तथा उसके भाई सराफत कुरैषी को देना बताया। उक्त दोनों आरोपी वर्तमान में फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु ईनाम उदघोषणा की गई।

गिरफ्तार शुदा आरोपियों से चोरी की घटना में प्रयुक्त हुण्डई कम्पनी की सफेद रंग की एक्सेन्ट कार यू0पी0 37 टी0 4277 दुकान का ताला काटने में प्रयुक्त लम्बा लोहे का कटर, फर्जी नम्बर प्लेट एम0पी0 04 सी0एन0 6321, आरोपियों के 8 मोबाईल फोन और चोरी के मोबाईल बेचने में प्राप्त धनराशि लगभग 2,56,000 नगद, चोरी गये 18 मोबाईल(कीमती 02 लाख रूपये), 100 मोबाईल चार्जर (कीमती 50 हजार रूपये), 04 स्र्माट वॉच (कीमती 20 हजार रूपये), 01 सैमसंग कम्पनी का टैब (कीमती 60 हजार रूपये)चोरी गये मोबाईल बिक्री की राशि से खरीदी गई एक हुण्डई कम्पनी की आई 10 कार(कीमती 04 लाख रूपये), 01 के0टी0एम0 कम्पनी की मोटर साइकिल(कीमती 1.5 लाख रूपये) तथा 01 एप्पल कम्पनी का आई फोन (कीमती 50 हजार रूपये)की बरामगदी की गई है। इस प्रकार कुल चोरी गये मसरूके में से 11 लाख 86 हजार रूपये का मसरूका बरामद  किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपीगणों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड दिल्ली गाजियाबाद एवं बुलन्दशहर में रहा है आरोपी अरमान बुलन्दशहर उ.प्र. का प्रमुख गैंगस्टर रहा है जिस पर चोरी, आर्स एक्ट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग 22 से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। आरोपी इकबाल पूर्व में अपहरण के प्रकरण में डासना जेल में लगभग 6 साल तक निरूद्व रहा है। आरोपी दिनेश वाहन चोरी का मास्टर माईण्ड होकर 6 से अधिक अपराधों में संलिप्त रहा है। आरोपी सलमान खांन 02 चोरी के प्रकरणों में जेल में रह चुका है। आरोपी आमिल राणा और आमिर अंसारी पूर्व में एक-एक प्रकरणों में संलिप्त रहे है। आरोपीगण जाबिर खॉन और मोनिश अली इस गैंग के सक्रिय सदस्य है जो पहली बार पुलिस हिरासत में आये है। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण विभिन्न अपराधों में अलग अलग जेलो में निरूत रहने के दौरान सम्पर्क में आये है और इनके द्वारा नई गैंग तैयार कर दिल्ली से दूर पुलिस की गिरफत से बचने के लिए मध्यप्रदेश पासिंग की कार का नम्बर प्रयोग कर वारदात को अंजाम दिया गया था।

उक्त सम्पूर्ण प्रकरण मेंपुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला, निरीक्षक समीर वारसी, उप निरीक्षक सुभाष दुबे, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह बागरी, रजनीश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक(अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. प्रशान्त सोनी, निखिल श्रीवास्तव, आरक्षक मायाराम अहिरवार, सत्यप्रकाश मिश्रा, धनजी यादवकी अजीत यादव, धीरेन्द्र भदौरिया, गिरीश मिश्रा, गिर्राज कंसाना, अतुल शुक्ला,तथा दिल्ली व गाजियाबाद पुलिस की उल्लेखनीय भूमिका रही। अति0 पुलिस महानिदेशक श्री डी0सी0सागर शहडोल जोन शहडोल ने उक्त टीम के सभी सदस्यों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।


Post a Comment

0 Comments