Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ पत्रकार तालिब हुसैन प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के अध्यक्ष बने

 


मिर्जा अफसार बेग 

जबलपुर.पत्रकारों के अधिकार व उनके कल्याण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षरत संगठन प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के संरक्षक प्रवीण कोमल, संयोजक सुरिन्दर पाल वर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की सहमति से प्रदेश महासचिव श्रीमती पुष्पा चन्देरिया ने लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार तालिब हुसैन को जबलपुर जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है. जबलपुर के फाउंडर टीवी जर्नलिस्ट तालिब हुसैन ने सिटी केबल,भास्कर टीवी, ज़ी न्यूज, एस वन चैनल सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दी हैं. देश के कई समाचार   पत्रों व मैग्जीन में लेख, आलेख आदि लिखने वाले तालिब हुसैन की नियुक्ति पर जबलपुर के पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है.

वरिष्ठ पत्रकार गंगा पाठक, गंगा चरण मिश्रा, पंकज शाह, रामेश्वर द्विवेदी, जबलपुर एक्सप्रेस के संपादक सुनील साहू, रफीक खान, डाॅ. सुरेन्द्र कुशवाहा,डाॅ. मुहम्मद जावेद, पियूष श्रीवास्तव, डॉ. सुरेन्द्र दुबे, हाजी मुईन खान, हेमंत नामदेव, राशिद खान,राजेश दुबे, कपिल खनेजा, राजेन्द्र शर्मा, बाबू भाई मंसूरी, मुहम्मद इदरीस, सोमनाथ मिश्रा, अमित सोनी, हरीश पटेल, प्रदीप ठाकुर, श्याम विश्वकर्मा, आदि पत्रकारों ने तालिब हुसैन को बधाई दी है.

---------------------------------------

    तालिब हुसैन

  वरिष्ठ पत्रकार जबलपुर 

 मोब.7067726973.

Post a Comment

0 Comments