मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 19.02.2022 को सूचनाकर्ता रवि सिंह पिता डा. एसपी सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी गांधी स्टेडियम के पीछे गली न. 02 थाना कोतवाली शहडोल (म.प्र.) सूचना दिया कि दिनांक 18.02.2022-19.02.2022 की रात्रि में उनके बड़े भाई श्री दीपक सिंह जी की लड़की की शादी थी जो शादी का कार्यक्रम शहडोल-अनूपपुर हाईवे पर स्थित होटल कुंदन किंग्स में था जो शादी के कार्यक्रम के दौरान श्री दीपक सिंह की पत्नि अमिता सिंह का हैण्डबैग कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया एवं बैग में नगद रूपए व सोना चांदी का सामान कुल कीमती करीब 2 लाख रूपए का होना बताया। जो सूचना पर थाना सोहागपुर में अप. क्र. 99/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल उपुअ सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में थाना सोहागपुर की पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल एवं आसपास पेट्रोल पंप, एवं हाइवे पर विभिन्न स्थानो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज से घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियो की पता तलाश की गयी जो कार्यक्रम स्थल से एक अज्ञात लड़की द्वारा कार्यक्रम स्थल से बैग चोरी करके किसी अज्ञात लड़के के साथ मिलकर फरार हो जाना पाया गया। जो आरोपियो के फुटेज, तरीका ए वारदात एवं अंतर्जिला सूचना तंत्र के माध्यम से पता चला कि इस प्रकार की चोरी जिला राजगढ की पचोर तहसील निवासी सांसी समुदाय के लोगो के द्वारा की जाती है जो वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना सोहागपुर से उनि आनंद कुमार झारिया, प्रआर 266 मनोज शुक्ला, मआर 585 रागिनी पट्टा की टीम जिला राजगढ भेजी गयी जहां राजगढ पुलिस एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र से आरोपियो की पहचान निकिता सांसी पिता सज्जन सांसी उम्र 16 वर्ष कृष्णा सिसौदिया पिता बादल सिसौदिया उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ (म.प्र.) के रूप में हुयी जो स्थानीय पुलिस की सहायता से दोनो आरोपियो के घर में दबिश दी गयी जो आरोपीगण मौके से फरार हो गए विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियो के सकूनत से प्रकरण में चोरी गए मशरूका में से एक सोने का हार, तीन नग सोने की अंगूठी व नगद 20,000/- (बीस हजार रूपए) इस प्रकार कुल करीबन 1,80,000 रूपए का माल बरामद किए गए।
उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में उपुअ सुश्री सोनाली गुप्ता नेतृत्व मे, निरी योगेन्द्र सिंह परिहार, उनि आनंद कुमार झारिया, प्रआर 266 मनोज शुक्ला, मआर 585 रागिनी पट्टा, आर 449 सुनील त्रिपाठी आर सत्यप्रकाश मिश्रा की मुख्य भूमिका रही।
मामले की पतासाजी करने में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है तथा मामले में फरार शुदा आरोपियो को पकड़ने के लिए श्रीमान अति पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा 30,000/- रूपए का ईनाम घोषित किया गया।
0 Comments