Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आजाद् अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

 


मिर्जा अफसार बेग 

नविन् संवर्ग एरियर्स/इनक्रीमेंट के भुगतान सहित अन्य् मुद्दो को लेकर् आगामी दिनों मे संघ ब्लाक स्त रिय प्रदर्शन करेगा।

शहडोल-आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान एवं प्रांताध्यक्ष श्री भरत पटेल जी के सफल मार्गदर्शन पर पुरानी पेंशन बहाली  अन्य नवीन संवर्ग की समस्यओ को लेकर सघ द्वारा  माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन आज 6 मार्च को स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपा गया।

उक्त संबोधित ज्ञापन में  अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू किए जाने, दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जाने, क्रमोन्नति वेतनमान, गुरुजी संवर्ग को वरिष्ठता का दिए, ग्रेजुएटी का लाभ दिए जाने,संविदा शिक्षकों का नवीन संवर्ग में शामिल किए जाने सहित स्थानीय समस्याओं में सातवें वेतनमान के एरियर राशि का भुगतान, सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन, अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए सोहागपुर विकासखंड में पदस्थ शिक्षकों का माह अगस्त से लंबित वेतन का भुगतान, इंक्रीमेंट एरियर्स राशि का भुगतान सहित अन्य नवीन संवर्ग की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया



इस् दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष की प्रांतीय उपाध्यक्ष के एल यादव, प्रांतीय सह सचिव रमेश सोनकर जिला अध्यक्ष अनिल पटेल संभागीय सचिव पुष्पेंद्र पांडे सतीश पटेल राकेश माना अरविन्द पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बालाजी मिश्रा बबीता प्रजापति अरुण पटेल इंद्रजीत परमानंद यादव मनोज अपने रिया अरविंद कुमार हेमराज पटेल रामकरण अहिरवार अजय कुमार साहू सुनील निगम दीपक निलेश सहित अन्य शिक्षक साथी एव पदाधकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments