मिर्जा अफसार बेग
थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत नरगड़ा मोहल्ले धनपुरी में थाना प्रभारी संजय जायसवाल को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली की राखी बैगा पति विजय बैगा निवासी नरगड़ा मोहल्ला कि होली खेलते समय अचानक कुएं में गिर गई ! सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की सूझबूझ एवं स्थानीय लोगों की मदद से राखी बैगा को सकुशल कुंऐ से निकाला गया और राखी बैगा की जान बच गई और राखी बैगा के पिता बाबूलाल बैगा ने थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग टीम का आभार व्यक्त किया ! जिसमें पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक गिरजा शंकर गौतम, राजाभैया बागरी, वीरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही !
0 Comments