मिर्जा अफसार बेग
उमरिया-जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोडार में एक आदिवासी युवक की मामूली विवाद पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि ग्राम कोडार के अगासी मोहल्ला निवासी मुन्नू बैगा पिता डोमारी बैगा की होली (फगुआ) की रात गांव के ही एक स्वजातीय युवक से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था जहां आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर युवक की जघन्य हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह घटना की सूचना उमरिया कोतवाली पुलिस को दी गई जहां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
0 Comments