Ticker

6/recent/ticker-posts

न.पा.धनपुरी वार्ड क्रमांक 22 से पार्षद पद हेतु श्रीमती सुबरातन बी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

 


रिपोर्ट @रामप्रकाश जयसवाल 

शहडोल / शहडोल जिला ही नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के साथ-साथ नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है इसी बीच चुनावी रण में हिस्सा लेने के लिए प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते हुए जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं। चुनावी रण में राजनैतिक दल के प्रत्याशियों का चयन किसी भी पार्टी द्वारा अधिकृत घोषित नहीं किया गया है परंतु फिर भी पार्टी से समर्थन मिलने की उम्मीद में प्रत्याशी गण अपना अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी छवि को आजमाते हुए चुनावी रण में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं इसी क्रम में धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र पार्षद पद हेतु श्रीमती सुबरातन बी द्वारा वार्ड क्रमांक 22 से अपना नामांकन तहसील कार्यालय बुढ़ार रिटर्निग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया है 



उनके समर्थकों का मानना है कि नगर विकास में पार्षद पद पर चुने जाने के उपरांत अहम भूमिका रहेगी। ज्ञात हो कि धनपुरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का पद भी अनारक्षित महिला है जिसके कारण महिलाओं का चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में रुचि अत्यधिक देखी जा रही है प्रत्याशी गण अपने भाग्य को आजमाने में किसी भी तरह से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी श्रीमती सुबरातन बी जो कि जिले के भारत 24 न्यूज यूट्यूब चैनल के मध्यप्रदेश प्रभारी एवं समाजसेवी अमजद खान जी की पत्नी है जिन्होंने अपना नामांकन पत्र वार्ड क्रमांक 22 से निर्वाचन हेतु दाखिल किया है एवं पार्टी से अधिकृत घोषित होने की अपेक्षा व्यक्त की है। नामांकन दाखिला के दौरान एडवोकेट जनक जी, लल्ला हाजी जी, सफीक पत्रकार,मुन्नु भाई, रज्जाक हाजी जी,आदिल भाई, भूरा भाई,बादा हाजी जी, दीपक माझी जी,झल्लू मोहम्मद मंसूरी, अब्दुल रशीद, अब्दुल करीम गुड्डू मिस्त्री,बब्लू भाई सहित वार्ड की कई महिलाएं एवं समर्थक गण उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments