रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
शहडोल / श्रीराम जानकी मंदिर मोहन रामतालाब में चित्रकूट के अनंत विभूषित जगत गुरु रोहिणेश्वर प्रपन्नाचार्य जी महाराज के मुख्य अतिथि में व कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर शुक्ला, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन भारत व शुभदीप खरे संभागीय अध्यक्ष, डा सुनील टिडके, अरुण यादव (नगर अध्यक्ष), सुश्री नीलम खरे, श्रीमती कल्याणी वाजपेई, विष्णु सिंह परिहार, पत्रकार संजीव निगम, अरुण द्विवेदी पत्रकार मनोज सिंह, राज कुमार खरया विशिष्ट अतिथि की उपस्तिथि में भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे गुरुजी की सानिध्य में श्रद्धालुओं द्वारा व्यास पूजन विधिवत किया गया तथा श्री गुरु चरण वंदन किया गया ! भगवान श्रीराम चंद्र का विशेष अभिषेक पंचामृत से किया गया। इस दिन गुरु पूजन करने का विशेष महत्त्व है श्री रामचरितमानस के अनुसार श्री गुरु पद रज मणि गण ज्योति सोमरत दिव्य दृष्टि हिय होती कहने का तात्पर्य यह है कि गुरु के चरण वंदन से सहज भाव से वह दिव्य दृष्टि को प्राप्त हो जाता है ! इस दिन का किया हुआ कर्म अक्षय हो जाता है, यहां पर हवन के साथ दशांश मार्जन तथा इससे दशांश तर्पण किया गया। श्रद्धालुओं व भक्तो को विशेष प्रसादी व भंडारे का वितरण हुआ। जहां पर श्रद्धालुओं को गुरु द्वारा बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लिया गया जैसे किसी की निंदा, किसी की चोरी करना, व्यर्थ की झूठ बोलना, त्याग में आते हैं और सत्य बोलना धर्म में आता है यही धर्म है सत्य बोले शुद्ध रहे धर्म की रक्षा करने से धर्म हमारी संस्कृति की रक्षा करता है इसी का नाम सनातन धर्म है।
*भजन ने राम जानकी मंदिर को भक्तिमय बनाया*
गुरुजी की सानिध्य में श्रद्धालू और भक्तगण भजन में लीन रहे। भगवान श्री रामचंद्र जी की मंदिर में भक्तिमय संध्या में आरती से लेकर हनुमान चालीसा व अन्य भक्ति गीत इन कलाकारों ने गया जिसमे शुभदीप खरे, ओंकार बर्मन, डा. क्रिस्टी अब्राहम, सुश्री विंदिया (विंध्यवासिनी), श्रीमती अंजली वाजपेई, शहिस्ता, शिवम, जाहनवी, नितीश कुमार, अरमान द्विवेदी, हिम्मू निगम शामिल रहे वही भक्तिमय भजन संध्या का संचालन डा क्रिस्टी अब्राहम ने की और अंत में हरिशंकर शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भगवान श्रीराम प्रसाद, शाल-श्रीफल देकर सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया ।


0 Comments