रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
कमिश्नर और कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस वाहनों को किया रवाना
मरीजों की सेवा के लिए सामाजिक संस्था परिवार एजुकेषन सोसायटी की सराहनीय पहल- कमिष्नर
शहडोल - जनजातीय बाहुल्य शहडोल संभाग में दूर-दराज के मरीजों की सेवा के लिए सामाजिक संस्था परिवार एजुकेषन सोसायटी द्वारा निःषुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा के अन्तर्गत शहडोल संभाग का कोई भी नागरिक हेल्पलाइन नम्बर 7611124912 में फोन कर एम्बुलेंस बुला सकता है तथा मरीज को चिकित्सालयों तक तत्काल पहुंचा सकता है। यह सेवा पूर्णतः निःषुल्क सेवा है। सामाजिक संस्था परिवार एजुकेषन सोसायटी के सदस्य श्री रामनरेष प्रजापति ने बताया कि अगर चिकित्सालयों द्वारा मरीजों को बडे चिकित्सालयों जैसे रीवा, जबलपुर या नागपुर उपचार के लिए रिफर किया जाता है तो ऐसी स्थिति में मरीज को निःषुल्क सेवाए प्रदान की जाएगी तथा मरीज को रीवा, नागपुर जैसे चिकित्सालयों तक भी निःषुल्क पहुंचाया जाएगा। आज कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शहडोल संभाग में सेवाएं देने के लिए 7 एम्बुलेंसों को रवाना किया गया है। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में पूर्व से इस संस्था की एक एम्बुलेंस अपनी सेवा दे रही है।
इस अवसर पर कमिष्नर ने कहा कि दीनहीन एवं कमजोर तबके के मरीजों की सेवा के लिए सामाजिक संस्था परिवार एजुकेषन सोसायटी का यह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि परिवार एजुकेषन सोसायटी मरीजों को एम्बुलेंस की निःषुल्क सेवाएं दें यह मानवहितार्थ पुनीत एवं अच्छा कार्य है, प्रषासन इस कार्य में आपकी संस्था के साथ है और हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर संयुक्त कमिष्नर श्री मगन सिंह कनेष, सामाजिक संस्था परिवार एजुकेषन सोसायटी के श्री गोलू स्केल,श्री कैलाष संयाम, श्री पवन संत, सुश्री भगवती सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।



0 Comments