रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
ग्वालियर में थे पदस्थ मृतक शरीर को एअरलिफ्ट कराया गया रायपुर से विशाखापट्टनम
शहडोल / उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे बीएसएफ के जवान एम. श्रीरामूलू की ट्रेन में मौत उनकी मृत होने की सूचना ट्रेन में यात्रा कर रहे ! यात्रियों ने जीआरपी शहडोल को दी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस शहडोल के द्वारा उसे शहडोल रेलवे स्टेशन में उतारा गया !डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हे मृत घोषित किया ! इसके उपरांत उन्होंने बीएसएफ हेड ऑफिस व परिवार जनों को इसकी सूचना दी गई ! थाना प्रभारी जीआरपी एवम बीएसएफ के कामांडेंट द्वारा सजी मैथ्यू व क्रिस्टी अब्राहम से संपर्क कर ताबूत बनाने को कहा गया, उनकी कार्गो फ्लाइट जो शाम को उमरिया आने वाली थी भारी बारिश की वजह से वो रायपुर आई ! वहा से बीएसएफ के कामांडेंट व कई जवान अपनी 4 व्हीलर गाड़ी से सुबह 05 बजे शहडोल पहुंचे ! मृत शरीर को एयर लिफ्टिंग के लिए फार्मोलिन व दवा लगाने हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल ले गए ! फार्मोलिन/दवा लगाने के उपरांत दोपहर 02 बजे शहडोल से रायपुर के लिए निकले और मृतक शरीर को एअरलिफ्ट कर विशाखापट्टनम उनके पैतृक निवास ले गए ! वही 24 घंटे साथ रहे समाज सेवी शेखर दण्ड, सजी मैथ्यू और क्रिस्टी अब्राहम पत्रकार एवम जिला महासचिव पत्रकार विकास परिषद शहडोल उपस्थित रहे !


0 Comments