Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यौहारी पुलिस ने अवैध खनिज का परिवहन करते वाहन को किया जप्त

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल ! थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक को कस्वा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि बराछ खदान से नीले रंग की हाईवा में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा हैं ! सूचना पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा कायवाही करते हुए उक्त स्थान में जाकर उक्त हाइवा को रोककर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कृष्ण कुमार उर्फ ललन यादव पिता उमेश प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सरवाही का होना बताया ! चालक से रेत संबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ! जिस पर उक्त हाईवा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक राजकुमार पटेल के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी मो. समीर के नेतृत्व में प्रआर0 रवीन्द्र वर्मा, आर० धर्मेन्द्र सिंह, अजय उपाध्याय, अमृत यादव, अजीत यादव एवं मलिकण्ठ भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही !


Post a Comment

0 Comments