Ticker

6/recent/ticker-posts

NSUI ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर खोली मोहब्बत की दुकान, केक काटकर, एक दूसरे को गुलाब का फूल भेंटकर मनाया जन्मदिन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी का आज जन्मदिन है कांग्रेस पार्टी के सभी विंगों द्वारा अलग-अलग तरीके से उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा भी अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने ज़िलों में राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलकर राहुल गांधी जी जन्मदिन मनाया जाये। इसी क्रम में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने भी राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय कोतमा के प्रांगण में सेल्फी पॉइंट लगाकर नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली। जहां पर छात्र संगठन नेता एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं ने अपनी अपनी सेल्फी खिंचवाई और एक दूसरे को गुलाब का फूल भेंटकर अमन, चैन, शांति व भाईचारे का संदेश दिया। तत्पश्चात उपस्थित सभी छात्र नेताओं एवं महाविद्यालय छात्रों ने केक काटकर तथा एक दूसरे को केक खिलाकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रफी अहमद के साथ छात्र नेता निखिल सोनी, मो. सोहेल, मो. समीर, तरुण यादव, शाहबाज हुसैन, ओम सिंह, असलम, सुमित सेन, अंशु केवट, मदन सिंह आशीष कुमार गौतम, रवि दिनकर, गौरव नामदेव, संदीप पयासी, किशन चौधरी, कान्हा पाण्डेय, मयूर सिंह, निजाम अंसारी सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।







Post a Comment

0 Comments