Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष सम्मान "निशान -ए- धनपुरी" से सम्मानित होंगे नगर के दो बेटे

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल ! धनपुरी-कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की दरगाह में सालाना उर्स एवं शानदार कव्वाली कार्यक्रम बीते 23 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है ! इस वर्ष 20 जून दिन मंगलवार को चादर पोशी एवं 21 जून दिन बुधवार को शानदार कव्वाली कार्यक्रम आयोजित होगा ! देश के ख्याति प्राप्त कव्वाल अनीश नवाब अपनी शानदार प्रस्तुति देने के लिए अहमदाबाद गुजरात से धनपुरी नगर आ रहे हैं ! कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल कर रहे हैं ! मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल ब्लास्ट कंपनी के डायरेक्टर राजीव सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ! जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, नगर पालिका धनपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शान में चार चांद लगाएंगे ! बाबा की दरगाह में आयोजन समिति के द्वारा बीते 23 वर्षों से निरंतर सालाना उर्स एवं शानदार कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार आयोजन समिति के द्वारा एक नई प्रथा शुरू की जा रही है ! कार्यक्रम के संयोजक रज्जाक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून दिन बुधवार को आयोजित होने वाले शानदार कव्वाली कार्यक्रम में हजारों श्रोताओं की मौजूदगी में निशाने धनपुरी विशेष सम्मान नगर के दो सच्चे सपूतों को दिया जाएगा यह पुरस्कार नगर के ऐसे लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर धनपुरी नगर का नाम रोशन किया है ! अभी यह दो नाम उजागर नहीं किए जाएंगे ! नगर की जनता 21 जून तक इंतजार करें और यह सोचे कि ऐसे कौन से दो सच्चे सपूत होंगे जिन्हें इस बार "निशान-ए- धनपुरी" विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ! आयोजन समिति ने यह विशेष पुरस्कार वर्ष 2023 से अब प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले सालाना उर्स एवं कव्वाली कार्यक्रम में देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है !

Post a Comment

0 Comments