रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल। खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देहात भ्रमण ग्राम खन्नाथ में मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग 485 आईसर कंपनी का ट्रेक्टर जिसमें ग्राम मझियार बैसहा नाला में अवैध रेत लोड कर रहा है, ट्रेक्टर में रेता लोड कर ग्राम बोडरी की ओर जाने वाला है। मुखबिर सूचना तस्दीक करना आवश्यक होने से पूर्व से रवाना शुदा आर. 620 दलवीर सिह को तत्काल तलब किया एवं राहगीर साक्षी भैयालाल विश्वकर्मा , अशोक कोल को रोककर मुखबिर सूचना से अवगत कर हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मझियार बैसाहा नाला के पास पहुंचा तभी बैसहा नाला से एक ट्रेक्टर आते दिखाई दिया जिसे हमराही स्टाफ एवं साक्षियों के मदद से रोका गया,जो ड्रायवर सीट पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर ट्रेक्टर खडा कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया । ट्रेक्टर सिल्वर रंग 485 आईसर कंपनी जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर लेख नही था ट्रेक्टर के ट्राली में रेता (बालू ) लोड था । बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर लेख ट्राली एवं सिल्वर रंग 485 आईसर कम्पनी का टेक्टर जिसका इंजन नंबर 529827241231 व चेचिस नंबर 929811519206 अंकित है तथा ट्राली जिसमें रेत (बालू) लोड़ है। जिसे समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया । ट्रेक्टर ट्राली थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। थाना वापसी पर इस्तगासा क्र. 06/2023 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तैयार किया गया जो श्रीमान् कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय (खनिज शाखा) जिला शहडोल (म.प्र.) की ओर पृथक से भेजा जाता है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार प्रधान आरक्षक आभास कुमार परस्ते आरक्षक रोशन कुमार दलवीर सिंह , रवि मानिकपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments