रिपोर्ट @सुनील कुमार गौतम
आखिर एक सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही शुन्य क्यों?
अनुपपुर/कोतमा फरियादी रमेश प्रसाद शुक्ला ग्राम सेमरिया पोस्ट जमगांव थाना कोतमा जिला शहडोल मध्यप्रदेश ने कोतमा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि मेरा निजी मकान खफड़ा एवं सीट छाया हुआ 4 कमरे का मकान रात गावं के 4 ब्यक्ति शंकर लाल महरा,अनिल महरा,शंकरदास महरा,लल्लन महरा द्वारा रात लगभग 1 बजे सूने घर पे आग लगा दिया गया जिसकी एफआईआर कोतमा थाना मे रात मे लगभग 3 बजे थाना मे जाकर राम सुन्दर शुक्ला जी एवं पुत्र रवि शुक्ला के द्वारा किया गया एवं सुबह लगभग 4 बजे पुलिस बल के द्वारा फायर बीग्रेड के द्वारा आग मे काबू पाया गया फिर भी घर पूरा जलकर खाक हो गया जिसमे घर मे रखी डेढ़ लाख की संपत्ति नुकसान हो गई 15 तारीख की दोपहर लगभग 2:30 बजे पुलिस के द्वारा आकर मामले की विवेचना भी किया गया उसके बाद भी आज दिनांक 18 तारीख तक कोतमा पुलिस के द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं किया गया आरोपी आज तक खुलेआम गांव मे घूम रहे हैं।और आरोपियों द्वारा उल्टा मुझे एसटी एससी एक्ट धारा लगाने का गांव वाले मिलकर धमकी भी दे रहे हैं एफआईआर में दर्ज आरोपी आखिर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं क्यों पुलिस मामले की जांच पर कोताही बरत रही है पुलिस की लापरवाही से आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं कहीं आरोपियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दे इसलिए पुलिस को इस पर जल्द संज्ञान लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
0 Comments