रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
शहडोल। गुड शेफर्ड कन्वेंट में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, श्री राम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को आयोजित शिविर में डॉक्टर टीएन चतुर्वेदी, डॉक्टर एसपी चतुर्वेदी मैम, डॉ अमोल पांडे, डॉ पूजा दुबे एवं रिंकी दुबे शामिल हुए। कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती शिखा शुक्ला द्वारा प्रार्थना गीत से किया गया तत्पश्चात स्कूल की प्राचार्य सिस्टर चित्र एवं उपप्राचार्य सिस्टम हिदा द्वारा सभी आए हुए डॉक्टर का पुष्प गुच्छ से अभिवादन एवं स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेतांजलि पाठक एवं श्रीमती उषा राव द्वारा किया गया।
शिविर में आ सभी डॉक्टरों ने विद्यार्थियों का भलीभांति परीक्षण करके उन्हें स्वास्थ्य के विषय में मार्गदर्शन दिया एवं उन्हें उपयोग में ली जाने वाली दवाइयां के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों का विशेषतः हड्डी से जुड़े रोग एवं गायनी संबंधी रोगों का परीक्षण करवाया गया।
स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर सजगता बरती जाएगी एवं इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे जिसका लाभ सभी विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
0 Comments