Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व विभाग ने रेत माफियाओं के विरूद्ध की धर पकड़ की कार्यवाही

 


रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी

 आचार संहिता लगते ही खुलने लगी भाजपा नेताओं की कली


बिरसिंहपुर पाली----- आचार संहिता लागू होते ही राजस्व अमले ने रेत माफियाओं के विरूद्ध धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है ।‌विदित होवे कि पाली तहसील अन्र्तगत विभिन्न जगहों पर रेत माफियाओं का मकड़जाल फैला हुआ है, इन दिनों क्षेत्र में रायल्टी का काम बन्द है फिर भी क्षेत्र से रेत का काला कारोबार दिन दुगुना रात चौगुना फल फूल रहा है । रेत चोरी का मामला लम्बे अरसे से समाचार पत्रों की सुर्खियो में है , जिसके फलस्वरूप बीती रात राजस्व अमले ने रेत से भरी तीन ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ने में महारत हासिल की है ।‌बताया जाता है कि ओदरी में पकड़े गए दो ट्रेक्टर जिसमें एक ट्रेक्टर भाजपा के कद्दावर नेता अमृत लाल जयसवाल और दुसरा ट्रेक्टर एक नायक का बताया जाता है।इस तरह देखा जाये तो सभी गाडियां भाजपा नेताओं की बतायी जाती है । ध्यान देने योग्य है कि क्षेत्र में बीते वर्षों से रेत के काले व्यवसाय में क्षेत्र के भाजपा नेताओं की संलिप्तता देखी जा रही है । आचार संहिता लगते ही इन नेताओं की कलई खुलकर जनता के सामने आ गयी है।‌ धरपकड़ की कार्रवाई मे पाली तहसील के अनुविभागीय अधिकारी टी आर नाग , तहसील दार दिलीप सोनी के राजस्व अमले की टीम साथ रही ।‌इस धरपकड़ कार्यवाही से आज क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है ।‌देखना है कि अभी भी श्रेष्ठ में व्यापक पैमाने में फल फूल रहे काले व्यवसाय पर पूर्ण रूप से विराम लग जाएगा कि अभी भी यह कार्यवाही ढाक के तीन पात की कहावत को चरितार्थ करेंगी ।



Post a Comment

0 Comments