Ticker

6/recent/ticker-posts

सद्भावना मंच शहडोल,जिला वक्फ कमेटी एवं अंजुमन मसाजिद कमेटी द्वारा पहलगाम में शहीद हुए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

आज दिनांक 27 अप्रेल को शहडोल गांधी चौक में पहलगाम में हुई आतंकी हमला के खिलाफ आवाज बुलंद कि गई एवं मर्तक परिवारों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई एवं उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना कि गई, आंतकवाद मुरादाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, एवं भारत सरकार ने आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने कि मांग कि गई,शाम 7 बजे रघुराज स्कुल से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया एवं गांधी चौक में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई इस मौके पर सभी धर्म समुदाय के लोग शामिल रहे, ख़ास तौर से क्रिश्चन, सिख, मुस्लिम एवं हिंदु भाईयों ने शिरक़त किया, सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया पास्टर,एस के आशावान कन्वीनर सद्भावना मंच शहडोल, मोहम्मद अहमद साहब को कन्वीनर सद्भावना मंच शहडोल, फादर जगन राय ,क्रिस्टी अब्राहम प्रवक्ता सद्भावना मंच शहडोल,सै जियाउल इस्लाम, सदस्य सद्भावना मंच शहडोल, पास्टर अनील पोगरे जी, पास्टर जी पी मोगरे जी,रवि सिंह जी, जसवीर सिंह दुआ, समाज सेवी शेखर डण्ड जी , देवेन्द्र श्रीवास्तव जी,मौलाना शमीम साहब , हाफ़िज़ हुसैन,मो अकरम,मो असलम सिद्दीकी, हाजी तारिक़,हाजी इसरार, रियाज़ अंसारी,शानउल्ला खान, शकील अहमद,मो इरफान,अली अहमद अशरफी,मो ईसहाक पूर्व पार्षद, पप्पू भाई पूर्व पार्षद मुस्तकीम सौदागर, मोहम्मद इकराम बाबु भाई,मौ शाहिद,मो इमरान,आदि मौजूद रहे।







Post a Comment

0 Comments