Ticker

6/recent/ticker-posts

मान कुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के विधार्थियो ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्राप्त किए सर्वाधिक अंक,

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

बरेला परिक्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

बरेला /जबलपुर : मान कुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला शाला संचालक वैभव जोसवा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के वार्षिक परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें मान कुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के विधार्थियो ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बरेला परिक्षेत्र में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा भी कक्षा आठवीं एवं कक्षा पांचवीं का वार्षिक घोषित किया गया जिसमें मान कुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के विधार्थियो ने कक्षा आठवीं एवं कक्षा पांचवीं में भी बरेला परिक्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया है वही विधार्थियों ने अपनी सफलता का  श्रेय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा हिन्दी मीडियम,प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोसवा (अंग्रेजी माध्यम) एवं अनुभवी शिक्षकों के साथ अपने माता-पिता को दिया है । बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बरेला नगर में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विधार्थियों को एवं अन्य सभी विधार्थियों को शाला प्रबंधन समिति सचिव एस मसीह ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

परीक्षा परिणाम इस प्रकार है -

 *कक्षा बारहवीं गणित संकाय* 

प्रथम स्थान- सिध्दी उपाध्याय 88.20% (अंग्रेजी माध्यम)

द्वितीय स्थान-वैष्णवी पटेल 87.80% (अंग्रेजी माध्यम)

तृतीय स्थान - हनी पांडे 87%(हिन्दी माध्यम)

 *कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय* 

प्रथम स्थान - शालिनी कमलेश सेन 88.80%

द्वितीय स्थान- अंशिका पटेल 87% (अंग्रेजी माध्यम)

तृतीय स्थान - आशीष चौधरी 83.80% (अंग्रेजी माध्यम)

 *कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय* 

प्रथम स्थान- छाया साहू 83.20%(अंग्रेजी माध्यम)

द्वितीय स्थान - क्रति जैन 80.40% (अंग्रेजी माध्यम)

तृतीय स्थान - अंजली बर्मन 79.0%(अंग्रेजी माध्यम)

 *कक्षा दसवीं* 

प्रथम स्थान - सुहानी लोधी 92.40%  (अंग्रेजी माध्यम)

द्वितीय स्थान- वैष्णवी विश्वकर्मा 90.80%(अंग्रेजी माध्यम)

तृतीय स्थान - समिक्षा चौकसे 90.60 प्रतिशत (हिन्दी माध्यम)

 *कक्षा आठवीं* 

प्रथम स्थान :  काव्या पांडे 93.66% (हिन्दी माध्यम)

द्वितीय स्थान- आरना दीक्षा 91.66% (अंग्रेजी माध्यम)

तृतीय स्थान - प्राची साहू 91.16% (हिन्दी माध्यम)

 *कक्षा पांचवीं* 

प्रथम स्थान - अनुकृति मार्कों 90.50% (अंग्रेजी माध्यम)

द्वितीय स्थान- आदर्श खांडेकर 89.5 % (अंग्रेजी माध्यम)

तृतीय स्थान - अनुष्का चौधरी 87.75% (अंग्रेजी माध्यम) ।


Post a Comment

0 Comments