Ticker

6/recent/ticker-posts

*एडीजीपी डीसी सागर की मतदाताओं से अपील :* *''100 प्रतिशत करो मतदान, आंधी आये या तूफान।''*

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

दिनांक 18 अप्रैल 2024 को बी.एस. जामोद कमिश्‍नर शहडोल संभाग एवं डी.सी. सागर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्‍य में दिनांक 19 अप्रैल 2024 को होने जा रहे मतदान की तैयारियों एवं कानून-व्‍यवस्‍था व सुरक्षा का जायजा लिया गया और मतदान की तैयारी एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था में लगे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों तथा अन्‍य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर उनका हौसला-अफजाई की गई। एडीजीपी डीसी सागर द्वारा बताया गया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के स्‍वीप कार्यक्रम के तहत् जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर में पुलिस और प्रशासन द्वारा मिलकर लगभग 510 फ्लैग मार्च किए गए, 590 रैलियां निकाली गईं एवं 715 नुक्‍कड़ सभाएं की गईं हैं। इस प्रकार लगभग 1815 फ्लैग मार्च/रैली/नुक्‍कड़ सभा के द्वारा मतदाताओं को 19 अप्रैल को लोकतांत्रिक पर्व के रूप में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 


दिनांक 14 अप्रैल को नवाचार के रूप में  पूरे शहडोल संभाग में एक साथ मतदाताओं की जागृति के लिए अनूठा प्रयास किया गया, जिसके अंतर्गत तीनों जिलों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्‍त रूप से 2250 मतदान केन्‍द्रों एवं उसके आसपास, मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान केन्‍द्रों पर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई और नुक्‍कड़ सभा, रैली एवं फ्लैग मार्च किए गए। इस प्रकार 3050 रैली/नुक्‍कड़ सभा और फ्लैग मार्च हुए, जिसमें शहडोल संभाग के कमिश्‍नर, एडीजीपी, रेंज डीआईजी, जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर के कलेक्‍टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, एसडीओपी, डीएसपी, तहसीलदार, थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी, बीएलओ, आशाकार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गणमान्‍य नागरिक, महिलाएं, बच्‍चे एवं वरिष्‍ठ मतदाता भारी संख्‍या में सहभागी हुए। साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जिलों में संचालित अंतर्जिला एवं अंतर्राज्‍यीय नाकों की समय-समय पर 150 से अधिक बार चेकिंग की जाकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की गई है। 


एडीजीपी डी.सी. सागर द्वारा बताया गया कि शहडोल संभाग में 19 अप्रैल को कुल 2250 मतदान केन्‍द्रों में मतदान होना है जिनमें से 298 मतदान केन्‍द्र संवेदनशील और 16 मतदान केन्‍द्र अति संवेदनशील (वल्‍नरेबल) हैं। संभाग में भयमुक्‍त एवं सुरक्षित वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 6676 अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 4440 वर्दीधारी बल एवं 2336 विशेष पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं। इस चुनाव में वर्दीधारी बल में 2422 जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ/एसएसबी/एसएपी की 8 कंपनियां, 176 सशस्‍त्र पुलिस बल, 50 जीआरपी और 1293 होमगार्ड के जवान पूरी मुस्‍तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं।


कमिश्‍नर बीएस जामोद एवं एडीजीपी डीसी सागर ने मतदाताओं से करबद्ध अपील किया कि शहडोल संभाग के प्रत्‍येक मतदाता उमंग व उत्‍साह के साथ अपने-अपने मतदान केन्‍द्रों में जाएं और शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्‍त करें। उन्‍होंने मतदाताओं का उत्‍साहवर्धन करते हुए स्‍वरचित स्‍लोगन से संदेश दिया कि ''100 प्रतिशत करो मतदान, आंधी आये या तूफान।''




Post a Comment

0 Comments