Ticker

6/recent/ticker-posts

नियमों को दरकिनार कर ठेंगा दिखा रहा रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
स्कूल के मेन गेट से लगी पान तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों की कतारें

रोजाना स्कूल के मेन गेट पर बने चाय नाश्ते की होटलों पर लगता है असमाजिक तत्वों का जमावड़ा

स्कूल प्रबंधन को नही नौनिहालों की चिंता,छुट्टी होने पर मेन रोड में बच्चों की लग जाती है भीड़ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

कप्तान सर लगातार धनपुरी पुलिस के संज्ञान में लाया जा रहा है मामला पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं

शहडोल/कोयलांचल नगरी धनपुरी में इमामबाड़ा के सामने संचालित हो रहा रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल के मेन गेट से सटे तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों की लाइन लगी है जबकि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 एवं 2004 के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज क्षेत्र में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर सख्त प्रतिबंध है। कोई भी व्यक्ति उक्त अधिनियम की धारा 4 के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है यदि कोई ऐसे करते पकड़ा जाता है तो उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। भारत कोटपा अधिनियम की धारा 6 (ब) में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थान के 100 गज में तुंबाकू उत्पाद नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा हो तो उस पर पेनाल्टी की जा सकती है।
पर यहाँ का नजारा तो कुछ और ही बयाँ करता है नियम कानून का किसी को भय ही नही है तभी तो स्कूलों के पास मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक होने के बाद भी कोयलांचल क्षेत्र में स्कूलों के पास बिक्री जारी है। स्कूलों के मेन गेट पर ही दुकानें सजा ली गई हैं और गुटखा, बीड़ी, सिगरेट बेचे जा रहे हैं, लेकिन इस ओर न तो शिक्षा विभाग ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारी।
अधिकांश सरकारी, निजी स्कूलों के पास लोगों ने टॉफी सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने के लिए दुकानें खोल रखी हैं और इन दुकानदारों ने इस सामान के साथ ही बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा भी रखना शुरू कर दिया है
स्कूल के पास दुकानें होने के कारण बच्चों में नशे की बुरी लत पडऩे की पूरी संभावना लगी रहती है। जबकि नियमानुसार स्कूल परिसर से 100 मीटर की दूरी तक मादक पदार्थ नहीं बेचे जा सकते हैं। इस संबंध में स्कूलों के बाहर भी चेतावनी लिखना जरुरी होता हैं, लेकिन इस स्कूल के बाहर यह चेतावनी दूर दूर तक नजर नहीं आती है।

कार्रवाई हो तो लग सकती है रोक,दुकानों के पास लगता है जमावड़ा

यदि पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाए तो इन नशीले पदार्थों पर रोक लगाई जा सकती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। कार्रवाई न होने के कारण ही दुकानों की संख्या और बढ़ती जा रही है। तो वहीं स्कूल के मेन गेट से लगे होटल में दिन भर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है स्कूल के मेन गेट पर सिर्फ गंदगी ही नजर आयेगी गुटके के पाउच,चाय के डिस्पोजल फैले नजर आयेंगे।

दिन भर गाड़ियों का शोर शराबा, कैसे होती है पढ़ाई

बुढार अमरकंटक मुख्य मार्ग पर बने कोयलांचल नगरी धनपुरी में इमामबाड़ा के सामने जहाँ टैक्सी स्टेण्ड भी है दिन भर ऑटो का आना जाना लगा रहता है स्कूल के मेन गेट से दस कदम पर टैक्सी स्टेण्ड लगा हुआ है ऐसे में दिन भर शोर शराबों के बीच बच्चों की पढ़ाई कैसे होती होगी यह तो स्कूल प्रबंधन ही बेहतर जानता है बच्चों की छुट्टी के समय सड़क पर जाम लग जाता है जहां अभिभावकों के साथ साथ ऑटो की भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में बच्चों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है जिससे छोटे बच्चे सड़क पर दौड़ते आ जाते हैं।

इनका कहना है

आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं दिखवाता हूँ अगर सही पाया गया तो नियम विरुद्ध तरीके से लगी पान गुटका की दुकानों पर नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।

खेम सिंह पेन्द्रो
थाना प्रभारी धनपुरी


Post a Comment

0 Comments