रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
जिले की एफ.आर.वी डायल 100 टीम ने अपनी सूझ-बूझ और तत्परता से एक युवक की जान बचाई, जो आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था।
घटना का विवरण-
दिनांक 10.12.2024 की दोपहर डायल 100 पर फरियादी रामकरण प्रजापति, निवासी ग्राम पोड़ी, थाना सीधी ने सूचना दी कि दामाद कृष्णकुमार प्रजापति पिता कृष्ण मुरारी प्रजापति उम्र 26 वर्ष, निवासी खडगड़ी,सीधी, बार-बार आत्महत्या करने की बात कर रहा है और घर के पीछे आम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही एफ. आर. वी. डायल 100 में तैनात आर. जगभान सिंह और पायलेट सद्दाम हुसैन तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कृष्णकुमार गले में रस्सी का फंदा लगाकर आम के पेड़ से लटक चुका था। बिना समय गंवाए परिजनों की सहायता से उन्होंने कृष्णकुमार को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा। चिकित्सा सहायता हेतु कृष्णकुमार को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए बनसुकली अस्पताल ले जाया गया,
जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार की जानकारी दी। गले पर रस्सी के निशान मौजूद थे, लेकिन समय पर मिली सहायता से युवक की जान बचाई जा सकी।
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा आरक्षक जगभान सिंह और पायलेट सद्दाम हुसैन की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा की है। डायल 100 स्टाफ की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता के कारण यह संभव हो सका।
0 Comments