रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
मध्यप्रदेश शासन की भूमि को अपना समझ अपनों को ही बेदखल करने में लगे स्कूल संचालक
रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल से ही पनप रही घरेलू विवादों की जड़
स्कूल की ऊंचाइयों का गुमान इस कदर छाया कि अपनों का घर कूड़े का ढेर नजर आया
आये दिन आपसी विवादों की चक्की में कहीं छात्रों का भविष्य......? कौन होगा जिम्मेदार....?
शहडोल/ मामला जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत का है जहाँ इमामबाड़ा के सामने संचालित हो रहा रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल के आपसी विवादों की शिकायत शहडोल कलेक्टर व कमिश्नर ऑफिस तक पहुँच तो गई पर कार्यवाही नही हुई वहीं रोजाना लडाई झगड़ों से फरियादी सिराज को राहत नही मिली पर आज भी फरियादी आस लगाये प्रशासन के कार्यवाही की उम्मीद पर बैठा है।
फरियादी सिराज अहमद सिद्धिकी पिता स्व. मोहम्मद हुसैन राही, वार्ड नं. 16 धनपुरी, जिला शहडोल ने अपनी शिकायत में यह उल्लेख किया है कि मैं म.प्र. का पुस्तैनी निवासी हूँ मेरे साथ मेरी पत्नी के अलावा मेरी दो बेटियां रहती हैं यह कि मैं जिस जगह पर निवास करता हॅू उस जगह पर आये दिन मेरी माँ जाहेरा सिद्दीकी, बहन रूबी सिद्दीकी व भाई सरफराज अहमद सिद्दीकी मुझसे विवाद करते हैं क्योंकि मेरे निवास की जगह के बगल से रेड रोज हायर सेकेण्ड्री स्कूल संचालित है उसके विस्तार भवन निर्माण, पेशाबघर और मेरे उक्त 04 कमरों में जबरन विद्यालय संचालित है जबकि मेरा बड़ा भाई सरफराज अहमद सिद्दीकी पेण्ड्रारोड छत्तीसगढ़ में निवासरत है वहां उनकी स्वयं की दुकान व स्कूल संचालित है तथा मेरी बहन रूबी सिद्दीकी जिसका विवाह सन् 1997 में चिरमिरी निवासी सुहैल सिद्दीकी के साथ सम्पन्न हुआ है उसके पास स्वयं की चिरमिरी में चल,अचल सम्पत्ति है और पेण्ड्रा में भी मुख्य बस स्टैण्ड में भी इनका मकान है व खेती की जमीन भी है मेरी बहन विगत 07 वर्षों से बगैर अपने पति के विवाद के धनपुरी में रह रही है और विद्यालय संचालित करती है मेरा भाई व मेरी बहन, मेरी माँ को मेरे व मेरी पत्नी व दो बेटियों के खिलाफ बरगलाते हैं और हम लोगों से विवाद करवाते हैं जबकि मेरी एक छोटी सी चश्में की दुकान आजाद चौक धनपुरी में संचालित है विवाद की वजह से न मैं दुकानदारी कर पा रहा हॅू जबकि मैं ब्लड प्रेशर का मरीज हॅू मेरी दोनों बेटियों की हमेशा तबियत खराब रहती है विवाद को लेकर मैंने कई बार थाना धनपुरी में शिकायत दर्ज करायी है पुलिसवालों के समझाइश के बाद भी विवाद करते हैं विगत 06 माह पहले विद्यालय निर्माण को लेकर एक शिकायत तहसील बुढ़ार में की थी जिस पर माननीय तहसीलदार महोदया ने स्थगन आदेश जारी किया था जो विगत 01 माह पूर्व स्थगन निरस्त कर दिया गया नगर पालिका धनपुरी में भी कई बार शिकायत की गई जिसका कोई निराकरण नही हुआ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे निवास की जगह पर स्कूल द्वारा काबिज 04 कमरों व मेरे आँगन में संचालित पेशाबघर से मुक्त कराकर के मेरे उलझे हुए विवाद को सुलझाने की महान कृपा की जाये।
*धनपुरी थाने में की गई कई बार शिकायतें समझाइस के बाद भी स्कूल संचालकों की दबंगई है जारी*
रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालकों द्वारा लगातार फरियादी को परेशान करना एक आदत बन चुकी है घर तो घर फरियादी की दूकान तक को लडाई का अखाड़ा बना परेशान किया जा रहा है यहाँ तक की फरियादी के घर के कमरों को जबरन कब्जा कर स्कूल की कक्षाएं संचालित की जा रही है अभी दो दिन पूर्व स्कूल संचालक द्वारा फरियादी के कमरे का दरवाजा जबरन तोड़ा जा रहा था जिस पर आपसी विवादों को बढ़ता देख फरियादी द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच स्कूल परिसर में संचालक को समझाने की बहुत कोशिश की गई पर मजाल है स्कूल संचालक पुलिस की कोई बात सुने आसपास के लोगों का भी मजमा इकठ्ठा हो गया पर संचालक ने किसी की न सूनी आखिर पुलिस भी थक हारकर वापस लौट गई ये पूरा नजारा स्कूल परिसर के अंदर स्कूल संचालन के समय होता रहा सारे बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं से विवादों और पुलिस की मौजूदगी के समझाइस का नजारा पढ़ाई छोड़ देखते रहे इन सब के बीच बच्चों की पढ़ाई का नुकसान, विवादों के शोरगुल के बीच कैसे होगी, क्या बच्चे पढ़ पायेंगे या किताबों की जगह विवाद ही देखते नजर आयेंगे यह एक बड़ा विषय है इस पर प्रशासन को गंभीरता से कोई ठोस कदम उठाने होंगे। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का बयान लेकर रिपोर्ट तहसीलदार और एसडीएम सोहागपुर शहडोल के समक्ष भेज दी जायेगी।
*जबरन कब्जा किए हुए जर्जर हालत के कमरों में लग रही कक्षाएं,दीवाल पर नही टूटे हुए गेट पर सज रहा बोर्ड*
कुछ दिनों पूर्व हुए विवाद में संचालक द्वारा फरियादी सिराज के घर का दरवाजा तोड़ दूसरे कमरे को भी जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत तो हो गया पर यह विवाद यहां थम जाए ऐसा कहा नही जा सकता जबकि रेड रोज स्कूल की पक्की बिल्डिंग होने के बावजूद भी फरियादी सिराज के कच्चे मकान पर भी तोडफोड की जा रही है जो कि पूरी तरह से जर्जर है फरियादी के पूरे मकान पर संचालकों की नजर है ऐसे में वर्षो से रह रहा फरियादी अपने दो बच्चियों और पत्नी को लेकर कहाँ जाये छोटी सी चश्मे की दुकान चलाने वाला अपने परिवार को कैसे चला रहा है उस पर से आये दिन विवादों का सिलसिला जिससे सिराज का पूरा परिवार डरा सहमा सा रहता है ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा और विवादों से भरे स्कूल के माहौल में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य क्या होगा...?
क्या फरियादी सिराज को मिलेगा न्याय या दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर रहना पडेगा बड़ी ही उम्मीद लगाए फरियादी उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है कि आज नही तो कुछ दिनों बाद मुझे न्याय जरूर मिलेगा मुझे उच्च अधिकारियों पर पूरा भरोसा है।
0 Comments