Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित समृद्ध शहडोल के संबंध में बैठक संपन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल -कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विकसित भारत 2047,सुशासन सप्ताह, विकसित समृद्ध शहडोल के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि शहडोल को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए हमें सबसे पहले शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में विशेष कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि शहर एवं ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों तथा गांव एवं शहर का हर बच्चा स्कूल जाए एवं शिक्षा प्राप्त करे जिससे उनका बौद्धिक विकास हो सके। बैठक में हल्दी उत्पादन,   लखवारिया गुफा, स्पोर्ट कॉम्लेक्स, टूरिज्म जैसे अन्य क्षेत्रों के कार्यों के संबंध में चर्चा की गई।


बैठक में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.रमाशंकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर.अंजली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, भारत विकास परिषद के श्री सुशील सिंघल, रिलायंस के श्री विजित झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments