रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह ने सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत अपात्र हितग्राहियों के नाम बीपीएल सूची से विलोपित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार नगर पंचायत बुढ़ार के वार्ड नंबर 2 के किशोरी बाई, हरि कृष्णा सोनी, अरुण कुमार सोनी, ज्योति कुमार जैन, शिव कुमार सोनी, सिया बाई, नत्थू लाल गुप्ता, राजकुमार गौतम, जानकी प्रसाद, इंद्रासन सिंह, जानकी प्रसाद, अशोक कुमार, लल्लू, अजय सोनी, राम सजीवन, लखन केवट, सोहनलाल, बालकरण केवट, मुन्नी बाई, बिहारी लाल, रामकुमार यादव, रमाकांत, मते सोनकर, राम भारती पटेल, काल्लीबाई दादु यादव, दुलारे शर्मा, फूलबाई, सुकून यादव, मोहम्मद असलम, प्रदीप कोल राजेश कुमार, फूल सिंह, रामचरण गुप्ता, मुन्नू यादव, ननकू यादव, राधेश्याम पाल, सिमरन बाई, राजेश प्रसाद, राजू पटेल, भगोले प्रजापति, राकेश, श्री चंद्र, मीना मिश्रा, तेज नारायण सिंह, अशोक गुप्ता, मंजू केवट एवं शहडोल नगर के वार्ड नंबर 12 एवं 16 निवासी रुक्मणी सिंह, मीनू गुप्ता, राम सिंह, दिनेश तिवारी, मोहम्मद शरीफ, ताहिरा बेगम, केशव प्रसाद त्रिपाठी, संजय नामदेव त्रिवेणी तिवारी, ज्ञानेंद्र प्रसाद द्विवेदी, संतोष कुमार तिवारी, उमेश कुमार, कमलेश गौतम, सुशीला, श्यामकली के नाम बीपीएल सूची से विलोपित किए गए हैं।
0 Comments