Ticker

6/recent/ticker-posts

जैतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

थाना जैतपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम खाम्हीडोल में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने ग्राम खाम्हीडोल में दबिश देकर आरोपी बनमाली सेन पिता चन्द्रभान सेन, उम्र 58 वर्ष,निवासी ग्राम खाम्हीडोल, थाना जैतपुर, जिला शहडोल। आरोपियों के कब्जे से - हेवर्ड्स पाँच हजार बीयर (11 केन बीयर 05 बाटल), पावर दस हजार ( बीयर 14 बाटल), लीमाउन्ट स्ट्रांग बीयर (06 बाटल), बीग बुल 05 पाव,मैकडावल रम 03 पाव, ऑफीसर च्वाईस 06 पाव, मैकडावल व्हीस्की 02 पाव, जिनियस 06 पाव, 8 पीएम 03 पाव, ओल्ड माँक रम 01 वाटल 500 एमएल, मैक डावल न. एक 03 बाटल, इन्पिरियल ब्लू 01 पाव, 8 पीएम 01बाटल 500 एमएल की, बैग पाईपर 01 पाव, देशी प्लेन मदिरा 14 पाव, मसाला मदिरा 09 पाव, एवं गोवा व्हिस्की।08 पाव जुमला मात्रा - 39.690 लीटर जुमला कीमती - 14140 रू. जप्त की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के।विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर निरी. रामकुमार गायकवाल के नेतृत्व में प्र. आर. रणबहादुर सिंह,प्र.आर. नारेन्द्र सिंह, आर. संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments