रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
थाना अमलाई अंतर्गत निवासी नाबालिग पीड़िता ने दिनांक 09.12.2024 को महिला थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 2018 से आरोपी अभय चौधरी को जानती थी। उसी वर्ष फरवरी में सरस्वती पूजन के दिन, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले जाकर गलत काम (दुष्कर्म) किया। शिकायत के आधार पर थाना अमलाई पुलिस ने आरोपी अभय चौधरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 दिसंबर 2024 को आरोपी आरोपी अभय कुमार चर्मकार पिता चन्द्र देव राम चर्मकार निवासी सी. एम. पी. डी. आई. कैम्प, चीप हाउस को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रआर. गणेश पाण्डेय, प्र. आर. मुकेश जयसवाल, प्र.आर. दशरथ प्रजापति, आर. गुलाब सिंह, आर. ज्योतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments