Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव जीवन में खेलों का अद्भूत योगदान -- सुश्री प्रधान

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
11 रनों से वार्ड नंबर 10 की टीम ने जीत दर्ज की 



बिरसिंहपुर पाली--- नगर पालिका परिषद पाली के वार्ड नंबर 01 धौरई में आज संपन्न हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार मुकाबले ने दर्शकों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान और नगर निरीक्षक मदन लाल मरावी पूरे अवसर मौजूद रहकर मैच के हर क्षण का लुत्फ उठाया । आज वार्ड नंबर 01 धौरई और वार्ड नंबर 10 के बीच फायनल मैच खेला । वार्ड नंबर 10 ने टास्क जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 15 ओभर में 185 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें वार्ड नंबर 01 ने 174 रन बना पायी है । वार्ड नंबर 10 ने 11 रनों की शानदार जीत दर्ज हासिल की । फायनल मैच में मैन ऑफ द मैच राधेलाल विश्वकर्मा को मिला ।  वार्ड नंबर 10 के लिए खेलते हुए
क़दम लाल ने 29 गेंदों पर 54 रन बनाए वहीं पर अनीश ने 16 गेंद में शानदार 42 रन बनाए। वहीं लवकुश सिंह ने तीन ओभर में कुल 6 रन देकर चार विकेट  लेते हुए मैन आफ द सिरीज़ हासिल किया । वहीं पर वार्ड नंबर 01 के रोशन विश्वकर्मा ने 21 गेंद में 34 रन बनाए ।आज का मैच अंतिम बाल तक रोमांचक बना रहा ।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलो का मानव जीवन में अहम स्थान है , खेल से मानव मन,तन प्रफूल्लित होता है और शरीर निरोग बना रहता है । खेल सदैव खेल भावना से खेला जाना चाहिए , और इसमें हार-जीत नहीं होती । नगर पालिका अध्यक्ष के सामने खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों, वार्ड की पार्षद श्रीमती सोना सिंह के व्दारा खेल मैदान की मांग रखी, जिसपर अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान ने मंच से खेल मैदान देने की घोषणा की , जिससे नागरिकों में व्यापक उत्साह देखने को मिला ।
इस मैच के आयोजकों में विष्णु विश्वकर्मा, कौशल यादव, कमल नारायण सिंह, अजय सिंह, शक्ति सिंह, एस सिंह,राजा सिंह, विकास विश्वकर्मा एवम वार्ड के नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा ।यह मैच महामाया महा मुकाबला मैच में स्व मुन्ना सिंह की स्मृति में उनके पुत्र युवराज सिंह के व्दारा विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड से सम्मानित किया गया ।


Post a Comment

0 Comments