Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

दो परिवार उजड़े 

बिरसिंहपुर पाली--- आज सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जीरो ढाबा के समीप दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो परिवार के चार लोगों की मौत हुई है । बताया जाता है कि सुबह नौ बजे शहडोल से उमरिया की ओर आ रहे ट्रक क्र  MP -18 - G A - 3025 और जबलपुर से शहडोल जा रहे ट्रक क्र MP- 18- GA -5791  के बीच जबरदस्त भिंड़त होने से ट्रक जो शहडोल जा रहा था उसमें सवार पार्वती देवी पति गौतम सैयाम आयु 43 वर्ष, चंपा पिता गौतम आयु 22 वर्ष निवासी बुढना, शशि कला पति सुदर्शन सिंह आयु 45 साल, सुदर्शन पिता शोभा सिंह आयु 52 साल निवासी बेरंग टोल टकट ई के बतलाये जा रहे हैं ।इस दर्दनाक हादसे में बुढना की मां और पुत्री और बेरंग टोला के पति -पत्नी मौत के घाट उतर गये । इस भीषण दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल सुर्दशन की मौत जिला चिकित्सालय उमरिया में उपचार के दौरान हो गई ।इस घटना मे एक टक ड्राईवर अभी भी जीवन और मौत से जुझ रहा है ।

स्कूटी सवार को ट्रक ने कुचला 

आज का दिन बेहद दुखद पूर्ण रहा । जीरो ढाबा के घटना के बाद पाली थाना में ही राष्ट्रीय राज मार्ग 43 मे मझगवा के पास पाली से शहडोल जा रहे स्कूटी पिता -पुत्र को एक अज्ञात ट्रक ने कुचलते हुए निकल गया , जिसमें भागवत दीन सोनी   उफ नत्थू सोनी पिता महेश सोनी आयु 62 निवासी पाली वार्ड नंबर 11 की घटना स्थल में मौत हो गई, जबकि अनिकेत सोनी पिता भगवत सोनी आयु 26 गंभीर रूप से घायल है जो कि अभी उपचार रत है ।


Post a Comment

0 Comments