रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
बिरसिंहपुर पाली---व्यवहार न्यायालय बिरसिंहपुर पाली में लोक अदालत के सफल आयोजन किये जाने के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमान विवेक गुप्ता जी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमान मोहन डाबर जी, व्यवहार न्यायालय न्यायधीश वरिष्ठ खंड श्रीमती पूजा गोले जी, व्यवहार न्यायालय न्यायधीश कनिष्ठ खंड श्री मान गोपाल नंदन पाल जी के साथ तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अधिवक्ता संघ के आत्मा राम अवधिया जी मंचासीन थे । इसके साथ व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पक्षकारों और पत्रकारों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।। कार्यक्रम के शुभारंभ में माननीय अतिथियों का अभिनंदन पुष्पहारों से किया गया , तत्पश्चात् स्वागत भाषण सरयू प्रसाद खंडेलवाल जी ने माननीय अतिथियों का मधुर वाणी से वंदन करते हुए कहा कि व्यवहार न्यायालय बिरसिंहपुर पाली ने लोक अदालतों के सफलता अर्जित करने का अपना पहला स्थान हासिल किया है , आगे भी बिरसिंहपुर पाली अपना स्थान कायम रखेगा इसके साथ ही आपने व्यवहार न्यायालय भवन के नव निर्माण की मांग करते हुए व्यवहारिक कठिनाइयों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में अगले कड़ी में तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक अदालत में पाली का योगदान सराहनीय रहा है,जिसे आगे बढ़ाने का काम पाली सदैव मिलता रहेगा ।
व्यवहार न्यायालय वरिष्ठ खंड की न्यायधीश पूजा गोले ने भी लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डाला, इसके बाद कनिष्ठ खंड व्यवहार न्यायालय पाली के गोपाल नंदन पाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहन डाबर जी ने भी लोक अदालतों के सुखद परिणाम पर विस्तार से अपनी बात रखी ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक गुप्ता जी ने अपने सारगर्भित बात रखते हुए कहा कि लोक अदालतों का सुखद परिणाम से हर एक को लाभकारी परिणाम मिल रहे हैं । लोक अदालतों से पक्षकार, अधिवक्ताओं पक्षकारों और न्यायालय सभी को बेहतर परिणाम मिल रहे हैं । पक्षकारों को सरल,सुलभ न्याय मिलने के साथ ही लोक अदालत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें दोनों पक्षों को संतुष्टि प्राप्त होती है । अधिवक्ताओं के लिए भी बेहद लाभकारी है क्योंकि इससे समाज में अधिवक्ता की छबि उजली दिखाई देती है कि आप ने कम समय में सहज,सुलभ, न्याय दिलाने में सहायक साबित हो रहे हैं , और लोक अदालतों में प्रकरणों का निराकरण अधिकाधिक संख्या में एक साथ सुलझने से न्यायालयो में प्रकरणों की संख्या कम होती है । इससे लोक अदालतों के सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहें हैं ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन तहसील अधिवक्ता संघ के सचिव विद्वान अधिवक्ता सुशांत सक्सेना जी ने अत्यंत सरल,सहज, और सुगम तरीके से करते हुए अपने उदबोधन में न्याय पक्ष और न्यायालय भवन की मांग को बेहतर तरीके से रखते हुए बेहतर संचालन किया गया ।
0 Comments