रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
फरियादिया द्वारा दिनांक 19.04.25 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को दिनांक 15.04.25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर अपह्ता बालिका की पता तलाश कर दिनांक 23.04.25 को अपस्ता बालिका को संदेही राजेश बैगा के घर से दस्तयाब किया गया। दस्तायाब बालिका ने पूछताछ में बताया कि राजेश बैगा पिता प्रमोधी बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी बोडरी सिंहपुर के द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस द्वारा मामले में धारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट का धारा इजाफा किया जाकर आरोपी राजेश बैगा पिता प्रमोधी बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बोडरी को दिनांक 25.04.25 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंहपुर के नेतृत्व में सउनि० लोलर प्रसाद मिश्रा, आर0 आलोक एवं मआर0 खुशबु की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments