रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
संबल योजना,पीएम आवास योजना,समग्र आईडी के नाम पर की थी शिकायतकर्ता से पैसों की मांग
आरोपी रोजगार सहायक को रिश्वत की पहली किश्त 10000 रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा
शहडोल में शुक्रवार को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत छूदा के रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को रीवा लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी रोजगार सहायक को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।
ग्राम छूदा के राजेश सिंह कंबर ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी। कि रोजगार सहायक ने संबल योजना के तहत स्वीकृत 2 लाख रुपए को शिकायतकर्ता की माता के खाते में भेजने के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे। साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए समग्र आईडी बनाने के लिए 3,500 रुपयों की अतिरिक्त मांग की थी।
लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने
शिकायत का सत्यापन कराया। जांच में आरोपी द्वारा
कुल 33,500 रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। विशेष दल के निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पहली किश्त के 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई में निरीक्षक एसआर मरावी भी मौजूद थे।
0 Comments